Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: कुल्लू में पुल टूटने से यातायात ठप, सैकड़ों लोग फंसे; दोनों ओर लगी है वाहनों की लंबी कतारें

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 09:11 AM (IST)

    हिमाचल (Himachal Bridge collapse) में सैंज-ओट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर मंगलोर के पास पुल टूटने से कुल्लू (Kullu Bridge Collapse) आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल टूटने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को हल्की चोटें आई हैं। बता दें कि इस मार्ग से कुल्लू से रामपुर शिमला किन्नौर और काजा को वाहनों की आवाजाही होती है।

    Hero Image
    सैंज-ओट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद।

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। Himachal Bridge Collapse: जिला मुख्यालय कुल्लू (Kullu Bridge collapse) को जोड़ने वाला सैंज-ओट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग 305 मंगलोर के पास पुल टूटने से यातायात ठप हो गया है। पल के टूटने से इसमें गुजर रहा एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसमें वाहन चालक को हल्की चोटें आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1980 में हुआ था पुल का निर्माण

    इससे पूर्व सीमेंट से भरा हुआ वाहन इस पुल से गुजरा था जिस कारण में दरारें आ गई थी। इस मार्ग में अक्सर क्षमता से अधिक भार वाले वाहन गुजरते है। इस मार्ग से कुल्लू से रामपुर, शिमला, किनौर और काजा को वाहनों की आवाजाही होती है।

    यह भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल में आज आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना, कई जगहों पर बर्फबारी और तेज बारिश के भी आसार

    ऐसे में अब शिमला, रामपुर, आनी, निरमंड, से कुल्लू आने वाले लोग मंगलौर के पास फंसे हैं। मंडी और कुल्लू की सीमा जो जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण 1980 के आसपास हुआ था।

    सुबह से लगा है भारी जाम

    यहां से आर-पार होने के लिए दूसरा कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। यहां पर अस्थाई पुल बनने में भी काफी समय लग सकता है। सुबह से ही यहां भारी जाम लगा हुआ है, जिससे लोग परेशान हो गए हैं।

    कुल्लू (Kullu Bridge collapse) आने वाले सुमित, नरेश, दीपक, हीरा देवी, तिलका, गीता, रमेश आदि ने बताया कि वह सुबह 6:00 बजे से यहां पर फंसे हैं। दोनों और करीब 50-50 से अधिक वाहन खड़े हैं।

    पैदल आर-पार हो रहे हैं लोग

    कुछ लोग पैदल खड्ड होते हुए आर-पार हो रहे हैं। उधर इस मामले में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को इस बारे सूचित कर दिया है, जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

    उधर राष्ट्रीय राजमार्ग 305 के अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने बताया कि सूचना मिलते ही मार्ग की बहाली के लिए जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, बारिश के साथ गिरे ओले; खंभे और बिजली की तारें टूटने से ब्लैकआउट की स्थिति