UP Weather Update Today: गोरखपुर-मऊ समेत कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश और वज्रपात की आशंका है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए रविवार सुबह 830 बजे से सोमवार सुबह 830 ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ। मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से लगातार बदल रहा है। तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में कमी हुई है। शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार देर रात तेज हवा चली और कुछ जगहों पर बारिश भी हुई।
हालांकि, सुबह होते-होते तेज धूप निकल आई, लेकिन हवा के कारण लोगों को ज्यादा गर्मी महसूस नहीं हुई। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को कई जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार और शनिवार को तेज हवा और हल्की बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है।
शनिवार को पूर्वी और पश्चिमी उप्र के कई जिलों में धूल भरी आंधी और कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई। कई स्थानों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलीं, जिससे मौसम अचानक ठंडा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ व आसपास के जिलों में रविवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 22 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रहने का अनुमान है।
इसे भी पढ़ें- कानपुर से चित्रकूट तक... मौसम बदला; कहीं तेज बारिश तो कहीं ओले गिरे, किसानों को हुआ भारी नुकसान
.jpg)
यूपी में 14 अप्रैल तक बारिश की आशंका है। जागरण
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए रविवार सुबह 8:30 बजे से सोमवार सुबह 8:30 बजे तक मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर समेत आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है।
इन इलाकों में तेज हवाए चलने की भी चेतावनी दी गई है। हालांकि 14 अप्रैल से मौसम के शुष्क रहने की संभावना है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में मौसम का मिजाज बदला, बारिश और आंधी से ठंड का अहसास; 10 डिग्री गिरा पारा

प्रयागराज में बारिश। जागरण
प्रयागराज में आंधी के साथ जमकर बारिश
प्रयागराज में सुबह तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। इससे गेहूं की फसल और आम को काफी नुकसान पहुंचा। प्रतापगढ़ और कौशांबी में भी बारिश शुरू है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।