Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह! शिमला में बर्फबारी शुरू, कुफरी और नारकंडा ने भी ओढ़ी सफेद चादर; देखें शानदार तस्वीरें

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 10:32 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Snowfall in Himachal) में बर्फबारी ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया है। राजधानी शिमला (Snowfall in Shimla) के कुफरी और नारकंडा में आज हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल में हुई बर्फबारी के बाद का नजारा। फोटो सोर्स- जागरण संवाददाता

    डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश (Snowfall in Himachal) में बुधवार रात को पश्चिमी विक्षोक्ष सक्रिय हो गया था, जिसकी वजह से आज प्रदेश में कई जगहों पर बर्फबारी हो रही है। बुधवार को भी प्रदेश में कई जगहों पर बर्फ गिरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आज सुबह से ही राजधानी शिमला (Snowfall in Shimla) में कई जगह बर्फ पड़ रहे हैं। शिमला के नारकंडा और कुफरी में गुरुवार को हो रही बर्फबारी से पहाड़ियां सफेद चादर से ढकी नजर आ रही हैं। पर्यटक इस बर्फबारी से काफी ज्यादा खुश हैं। वहीं, बर्फबारी से पर्यटन से जुड़े व्यापारियों में रौनक देखने को मिल रही है। आइए देखतें हैं बर्फबारी की शानदार तस्वीरें-

    बर्फबारी के बाद का नजारा

    हिमाचल के कुफरी में गुरुवार को बर्फबारी के बाद का नजारा। (फोटो सोर्स- जागरण संवाददाता)

    कुफरी (Kufri Snowfall Photos) में हो रही बर्फबारी से पहाड़ियां सफेद चादर से ढकी हुई नजर आ रही हैं। घरों पर पेड़-पौधों पर हर जगह बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों के चेहरे पर रौनक आ गई है। 

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के 4 जिलों के लोग रहें सावधान! मूसलाधार बारिश को लेकर चेतावनी जारी; पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

    कुफरी में गुरुवार को बर्फबारी के बाद से बर्फ से ढके पेड़। (फोटो सोर्स- जागरण संवाददाता)

    हिमाचल (Himachal Snowfall Photos) में बर्फबारी का मजा लेने के लिए देश के हर कोने से हर साल काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। कुफरी में भी बर्फबारी का मजा लेने के लिए काफी पर्यटक पहुंचते हैं। गुरुवार को बर्फबारी के दौरान कुफरी में पहाड़ों और पेड़ पौधों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।  

    शिमला में नारकंडा में बर्फबारी के बाद का नजारा (फोटो सोर्स- जागरण संवाददाता)

    शिमला के नारकंडा में बर्फबारी के बाद पार्किंग में खड़ीं गाड़ियां सफेद चादर से ढकी हुई नजर आ रही हैं।  नारकंडा में भी हर साल काफी सारे देश के हर कोने से काफी सारे पर्यटक पहुंचते हैं। 

    बर्फबारी के बाद सफेद चादर से ढकी नारकंडा की सड़कें (फोटो सोर्स- जागरण संवाददाता)

    गुरुवार को सुबह हुई बर्फबारी के बाद से नारकंडा की सड़कें सफेद चादर से ढक गईं। पर्यटक बर्फबारी से खुश नजर आ रहे हैं। 

    नारकंडा में बर्फबारी के दौरान की तस्वीर। (फोटो सोर्स- जागरण संवाददाता)

    नारकंडा में गुरुवार को बर्फबारी के दौरान हिमाचल परिवहन की बस बर्फ की सफेद चादर से ढक गई।  

    यह भी पढ़ें- Snowfall से कई गुना बढ़ गई Uttrakhand की खूबसूरती, खूब एंजॉय कर रहे टूर‍िस्‍ट, PHOTOS में देखें सुंदर नजारे