हिमाचल जाने वाले टूरिस्टों की मौज! शिमला में शुरू हुई बर्फबारी, होटलों में बढ़ी भीड़
शिमला में ताजा बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। लोग बर्फबारी का भरपूर मजा उठा रहे हैं। टूरिस्ट स्थानीय उत्पाद भी अधिक खरीद रहे हैं जिससे दुकानदारों की चांदी हो रही है। जगह-जगह पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मनाली कुफरी आदि क्षेत्र जो बर्फ से ढके हैं वहां पर लोग जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। होटलों में बुकिंग फुल है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। शिमला में बर्फबारी शुरू हो गई है। इससे यहां पर मौजूद पर्यटक इसका मजा ले रहे हैं। बाहर से आने वाले लोग बड़ी संख्या में हिमाचल के उत्पादों को खरीद भी रहे हैं।
इससे यहां के स्थानीय दुकानदारों को फायदा हो रहा है और उनका कारोबार बेहतर चल रहा है। शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली, कसौली और धर्मशाला में पर्यटकों की संख्या ज्यादा है। विशेष रूप से कुफरी, मनाली और बर्फ से ढके क्षेत्रों में ठहराना पर्यटक ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सड़क पर रेहड़ी लगानेवालों की बढ़ी मुश्किलें, चुनिंदा जगहों पर ही लगा सकेंगे दुकान; सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला
13 जनवरी तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर : मौसम विभाग
मौसम विभाग ने 13 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने का अनुमान लगाया है। ऐसे में पर्यटकों ने 14 जनवरी तक पहले से बुकिंग करवा रखी है। जिससे हिमपात के बीच मौज मस्ती कर सकें।
पांच सितारा, तीन सितारा और अन्य बड़े-बड़े होटलों में एडवांस बुकिंग चल रहा है। प्रदेश में इन दिनों सबसे ज्यादा पर्यटक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, साउथ से आ रहे हैं।
शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में होम स्टे और बी एंड बी में भी 80 प्रतिशत आक्यूपेंसी बताई जा रही है।
भारी पुलिस बल की तैनाती
पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ प्रदेश के पर्यटन स्थलों में पुलिस बल को भारी तादाद में तैनात किया गया है। यातायात के साथ पर्यटन स्थलों में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। जगह-जगह पर पुलिस जवान पर्यटकों की सहायता और कानून व्यवसथा का जायजा लेने के लिए मौजूद हैं।
वीकेंड पर बढ़ी है पर्यटकों की संख्या : पुलिस महानिदेशक डॉ अतुल वर्मा
हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक डॉ अतुल वर्मा ने बताया कि सप्ताहांत पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। इसे देखते हुए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। यातायात और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर तरह से निगरानी की जा रही है।
वीकेंड पर बढ़ी है पर्यटकों की संख्या : पुलिस महानिदेशक डॉ अतुल वर्मा
हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक डॉ अतुल वर्मा ने बताया कि सप्ताहांत पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। इसे देखते हुए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। यातायात और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर तरह से निगरानी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।