Shimla News: रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से मिलेगा शिमला को छुटकारा, फील्ड में उतरे पुलिस अधिकारी
Shimla Newsशिमला में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए शनिवार को पुलिस ने शहर में ट्रायल किया। पुलिस ने ट्रैफिक में कुछ बदलाव किया। इसके तहत सोलन व निचले हिमाचल की तरफ से आने वाले वाहनों को अब दूसरे रूट से भेजा जाएगा।

शिमला, जागरण संवाददाता। राजधानी शिमला में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए शिमला पुलिस के आला अधिकारी फील्ड में उतर गए हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी अपनी पूरी टीम के साथ पिछले एक सप्ताह से पूरे शहर का मुआयना कर रही है। किस प्वाइंट पर जाम लगता है, ट्रैफिक जाम लगने का क्या कारण है। इससे निजात कैसे मिल सकती है इसको लेकर पूरी टीम होमवर्क कर रही है।
शनिवार को पुलिस ने शहर में ट्रायल किया। पुलिस ने ट्रैफिक में कुछ बदलाव किया। इसके तहत सोलन व निचले हिमाचल की तरफ से आने वाले ऐसे वाहन जो छोटा शिमला व न्यू शिमला की तरफ जाना चाहते हैं उनकी मूवमेंट बदली। सोलन की तरफ से आने वाले वाहनों को पुराने बस अड्डे से भेजने के बजाए लालपानी बाईपास से खलीणी होते हुए भेजा गया। इसी तरह निचले हिमाचल से आने वाले वाहनों को बालूगंज के बजाए चक्कर से बायपास व सीधे खलीणी होते हुए छोटा शिमला संजौली भेजा गया।
वाहनों को किया जाएगा डायवर्ट
इसी तरह ऊपरी शिमला से जो वाहन आते हैं उन्हें भी लक्कड़ बाजार होते हुए भेजा गया। जो वाहन न्यू शिमला की तरफ जाना चाहते थे उन्हें भट्टाकुफर बाईपास से भेजा गया। वीकेंड पर इसलिए किया था ट्रायल वीकेंड पर शिमला में बाहरी राज्यों से काफी वाहन आते हैं। 10 से 12 हजार अतिरिक्त वाहन वीकेंड पर आते थे। इसलिए पुलिस ने सुबह व शाम के समय यह ट्रायल किया।
पहले दिन यह ट्रायल सफल रहा है। अब पुलिस के सामने सोमवार यानी सप्ताह के पहले दिन की सबसे बड़ी चुनौती है। पुलिस ने इसके लिए सारी तैयारियां कर दी है। अब देखना ये है कि कल यानी की सोमवार को शिमला की जनता को ट्रैफिक जाम से निजात मिलती है या नहीं।
एचआरटीसी को लिखा है पत्र, बैठक भी की
शिमला पुलिस ने एचआरटीसी प्रबंधन को भी पत्र लिखा है। इसमें आग्रह किया गया है कि उनकी जो खाली बसें मेंटेनेंस व डीजल भरवाने के लिए दिन के समय खाली दौड़ती है उन्हें शहर के बजाए बाईपास से भेजा जाए। इसको लेकर प्रबंधन के साथ बैठक भी हुई है लेकिन अभी तक निगम ने इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा कि शिमला शहर में ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए काम किया जा रहा है। कुछ बदलाव किए गए हैं। ट्रायल में काफी सफलता मिली है। अभी यह ट्रायल आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।