Bilaspur News: अब घुमारवीं शहर में नियमों की अवहेलना करने पर ऑनलाइन होंगे चालान, इन बातों को रखें खास ध्यान
Bilaspur News घुमारवीं शहर के यातायात पर नजर रखने के लिए पिछले महीने जो तीसरी नजर का पहरा यानी इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया था। अब ये सिस्टम लागू हो गया है जिसके चलते अब ऑनलाइन ही चालान कट जाएगा।

घुमारवीं, संवाद सहयोगी। घुमारवीं शहर में अब ट्रैफिक कर्मियों की गैरमौजूदगी में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का बचना नामुमकिन होगा, क्योंकि शहर के यातायात पर नजर रखने के लिए पिछले महीने जो तीसरी नजर का पहरा यानी इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया था।
शनिवार को इस सिस्टम ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। घुमारवी शहर में पुलिस द्वारा स्थापित किए सीसीटीवी कैमरों का ट्रायल शनिवार से शुरू हो गया। इन कैमरों की सहायता से यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर नजर रखी जाएगी।
नियम तोड़े तो होगा ऑनलाइन चालान
इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को इन कैमरों से जोड़ा गया है। यातायात नियमों की अवहेलना करने पर ऑनलाइन चालान होकर सीधा वाहन मालिक के पास पहुंच जाएगा। साथ ही हाइवे पर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी यह कैमरे महत्वपूर्ण साबित होंगे। घुमारवी शहर में सिविल अस्पताल के नजदीक हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गए हैं। हाई रेजुलेंस वाले इन कैमरों की मदद से दिन व रात हाइवे की निगरानी होगी। शहर में 40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से ज्यादा स्पीड होने पर वाहन का चालान होगा।
दोपहिया वाहनों के लिए बदले नियम
घुमारवीं शहर में अब दुपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर चालान मालिक के घर पहुंच जाएगा। चालान की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी वाहन मालिक को पहुंच जाएगी। बिना ट्रैफिक कर्मी के भी अब शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यह कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
रात्रि दृश्य देखने में सक्षम इन कैमरों में वाहन का नंबर दर्ज होता है तथा जैसे ही कोई वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा उसकी नंबर प्लेट इस कैमरे में ट्रैप हो जाएगी। बिलासपुर कंट्रोल रूम में चालान बनेगा। इसके साथ ही किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल वाहन या क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं की जांच के लिए भी यह कैमरे उपयोगी साबित होंगे।
पुलिस उप अधीक्षक अनिल ठाकुर ने बताया की घुमारवी शहर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के ऑनलाइन चालान होंगे। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि नियमों का पालन करें और तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।