Shimla News: शिमला में रहस्यमयी ढंग से टेंट से गायब हुए दो बच्चे, परिवार के सदस्यों ने ढली थाना में दर्ज करवाई शिकायत
Shimla News शिमला के भट्टाकुफर में एक टेंट से दो बच्चे रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। फोरलेन निर्माण स्थल पर मजदूरी कर रहे नेपाली मजदूरों के ये बच्चे टेंट में थे। परिजनों ने उन्हें हर जगह ढूंढा पर वे नहीं मिले। ढली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शिमला के भट्टाकुफर में टेंट से दो बच्चे रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए हैं। परिवार के सदस्यों ने आसपास हर जगह ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
फोरलेन निर्माण स्थल पर मजदूरी कर रहे दो नेपाली मजदूरों के बच्चे टेंट में थे, जो अचानक गायब हो गए। इस संबंध में पुलिस थाना ढली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एक माह से फोरलेन कार्य में लगे हैं मजदूर
जानकारी के अनुसार, गोविंद गिरी पुत्र हिकमत गिरी, निवासी गांव जमुनी, तहसील गुलरेया, जिला वरदेया, नेपाल उम्र 37 वर्ष और लाल सिंह पुत्र चन्नी बहादुर, निवासी गांव गाउगे, तहसील सिसिया, जिला जोगपुरा, नेपाल उम्र 40 वर्ष बीते एक माह से शिमला में मजदूरी का कार्य कर रहे हैं।
मजदूरी से लौटे तो गायब थे बच्चे
दोनों परिवार अपने बच्चों सहित भट्टाकुफर के पास क्रशर क्षेत्र में टेंट डालकर रह रहे थे। शिकायत में बताया गया कि 12 सितंबर को रोजाना की तरह मजदूरी से लौटने के बाद उन्होंने पाया कि गोविंद गिरी और लाल सिंह के 10-10 साल के बेटे टेंट से गायब हैं।
यह भी पढ़ें- Hamirpur News: अणु कॉलेज हमीरपुर से घर जा रही छात्रा के साथ दो युवकों ने की छेड़छाड़, अश्लील टिप्पणियां की
नहीं मिला कोई सुराग तो थाने पहुंचे स्वजन
दोनों परिवारों ने 12 और 13 सितंबर को अपने स्तर पर बच्चों को तलाशने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी बच्चे घर से चले जाते थे, लेकिन वापस आ जाते थे। इस बार लगातार तीन दिन बीत जाने के बाद बच्चों के न लौटने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।