Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hamirpur News: अणु कॉलेज हमीरपुर से घर जा रही छात्रा के साथ दो युवकों ने की छेड़छाड़, अश्लील टिप्पणियां की

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:32 PM (IST)

    Misbehave with College Girl हमीरपुर के अणु कॉलेज की एक छात्रा के साथ दो लड़कों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने लड़कों पर पीछा करने अश्लील टिप्पणियाँ करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिससे छात्राओं और अभिभावकों में आक्रोश है।

    Hero Image
    अणु कॉलेज हमीरपुर की छात्रा से दो युवकों ने छेड़छाड़ की। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, हमीरपुर। Misbehave with College Girl, हमीरपुर महाविद्यालय अणु की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ हुई है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस थाना सदर हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है। छात्रा ने बताया कि जब वह 12 सितंबर की शाम करीब 5:45 बजे कॉलेज से अपने घर लौट रही थी तो अणु प्राइम लोकेशन मोड़ पर दो युवक उसका पीछा करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा के अनुसार, युवक लगातार चुटकियां बजाते हुए उस पर अश्लील टिप्पणियां कर रहे थे और उसके जूनियर के बारे में भी अभद्र सवाल पूछते रहे। शिकायत में दर्ज है कि युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उसका रास्ता रोक लिया और धमकी दी।

    पुलिस का वाहन आन पर फरार हुए दोनों

    हालांकि, उसी समय पुलिस वाहन के वहां से गुजरने पर दोनों मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने एक युवक की पहचान ‘सैंटी’ नामक युवक के तौर पर की है, जो कलंजड़ी का रहने वाला है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    छात्राओं और अभिभावकों में रोष

    इस घटना से कॉलेज छात्राओं और अभिभावकों में रोष है। छात्राओं ने कॉलेज व आसपास की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाई है। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपितों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal: वाट्सएप मैसेज पर क्लिक करते ही 3 खातों से 1.62 लाख रुपये गायब, ये 8 सावधानियां बरत ठगी से बचें

    नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपित रिमांड पर भेजा

    उधर, शिमला जिले के एक उपमंडल में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। छात्रा नौवीं कक्षा की छात्रा है। छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपित बेटी को पिकअप गाड़ी में जबरदस्ती बिठा कर ले गया और दुष्कर्म किया।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: मुंबई से स्वराज एक्सप्रेस में आ रहा पालमपुर का युवक लापता, घर में चल रही थी शादी की तैयारी