Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: मुंबई से स्वराज एक्सप्रेस में आ रहा पालमपुर का युवक लापता, घर में चल रही थी शादी की तैयारी

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:21 PM (IST)

    Himachal Palampur Youth Missing मुंबई से पठानकोट आ रही स्वराज एक्सप्रेस में सवार पालमपुर के घुग्घर आईमा निवासी 31 वर्षीय अक्षय नाग लापता हो गए हैं। उनके पिता सुनील नाग ने पालमपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अक्षय 11 सितंबर को मुंबई से रवाना हुए थे लेकिन घर नहीं पहुंचे। उनका मोबाइल फोन भी बंद है।

    Hero Image
    लापता पालमपुर का घुग्घर निवासी अक्षय नाग।

    संवाद सहयोगी, पालमपुर। Palampur Youth Missing, मुंबई से पठानकोट आ रही स्वराज एक्सप्रेस में सवार घुग्घर आईमा निवासी 31 वर्षीय अक्षय नाग की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना पालमपुर में दर्ज करवाई गई है। युवक के शुक्रवार सुबह घर पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन पूरा दिन बीतने के बाद शनिवार को स्वजन में अनहोनी की आशंका उत्पन्न हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। उसके पिता सुनील नाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बेटे को खोजने की अपील की है। 

    11 सितंबर को मुंबई से सवार हुआ था अक्षय

    नगर निगम पालमपुर के वार्ड पांच घुग्घर आईमा निवासी अक्षय नाग, 11 सितंबर को बांद्रा (मुंबई) से पठानकोट के लिए स्वराज एक्सप्रेस में सवार हुआ था और दूसरे दिन वहां पहुंचने वाला था, लेकिन वह रास्ते में लापता हो गया है।

    ट्रांसपोर्ट कंपनी में प्रबंधक, शादी की थी योजना

    युवक पिछले 10 वर्ष से मुंबई में ट्रांसपोर्ट कंपनी में प्रबंधक के रूप में कार्यरत है। स्वजन उसकी शादी की योजना बना रहे थे व परिवार तैयारियों में जुट गया था। पिता सुनील नाग ने शिकायत में कहा कि अक्षय ने घर आने की सूचना दी थी और शुक्रवार दोपहर तक पहुंचने का आश्वासन दिया था। जब उन्होंने मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, तो वह बंद मिला।

    परिवार को अनहोनी का संदेह

    अक्षय की कंपनी से संपर्क करने पर यह पुष्टि हुई कि वह रेलगाड़ी में सवार था। इस पर स्वजन को अनहोनी का संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal: वाट्सएप मैसेज पर क्लिक करते ही 3 खातों से 1.62 लाख रुपये गायब, ये 8 सावधानियां बरत ठगी से बचें

    राजस्थान में मिली मोबाइल लोकेशन

    पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की है, जो राजस्थान में बताई जा रही है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने गुमशुदगी रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी पुलिस थानों में सूचना भेज दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में गांव की महिला ने नशा तस्करी से जुटा ली 90 लाख रुपये की संपत्ति, पुलिस करेगी जब्त