Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shimla: शोघी-मेहली बाइपास रोड के पास हुआ दर्दनाक हादसा, तीन की मौत, सड़क से 900 मीटर नीचे लुढ़की कार

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 11:31 AM (IST)

    Shimla Road Accident हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शोघी-मेहली बाइपास रोड के भोंग पास सोमवार की रात करीब नौ बजे दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक कार सड़क से करीब 900 मीटर नीचे लुढ़क गई।

    Hero Image
    शोघी-मेहली बाइपास रोड के भोंग पास हुआ हादसा

    शिमला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शोघी-मेहली बाइपास रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया। यह हादसा भोंग के पास हुआ है। हादसा रात में करीब नौ बजे हुआ।   

    इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक कार सड़क से करीब 900 मीटर नीचे लुढ़क गई। घायल व्यक्ति को पास में ही इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। इस हादसे की सूचना राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजौली में भी वाहन की टक्कर से एक की मौत

    राजधानी शिमला के उपनगर संजौली के चलौंठी में तेज रफ्तार जिप्सी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि जिप्सी में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए आइजीएमसी अस्पताल शिमला में भर्ती करवाया गया है।

    Himachal Pradesh: सीएम बनने के बाद राष्ट्रपति से सुक्खू की पहली शिष्टाचार भेंट, पीएम से भी करेंगे मुलाकात

    मृतक की पहचान 47 वर्षीय पवन निवासी शिमला के तौर पर की गई है। यह बाईपास में मैकेनिक का काम करता था। रविवार शाम को वर्कशाप बंद करके घर के लिए लौट रहा था। सड़क की दूसरी तरफ इसने स्कूटी खड़ी की थी। स्कूटी के पास जा रहा था उसी वक्त जिप्सी सीएच 01 सीएफ 9736 ने इसे टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से वह सड़क पर गिर गया व मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    जिप्सी में सवार छह लोग भी घायल

    जिप्सी में सवार 21 वर्षीय अमन वर्मा पुत्र रासपाल वर्मा निवासी लोहारा लुधियाणा स्टार रोड पंजाब, 31 वर्षीय मक्पी पुत्री राजकुमार निवासी विजय नगर बाईपास रोड गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, 26 वर्षीय ज्योति पुत्री विजेंद्र निवासी विजय नगर बाईपास रोड गाजियाबाद, 27 वर्षीय प्रशांत पुत्र छोटे लाल निवासी लखनऊ, 27 वर्षीय प्रवीण पुत्र मेवालाल निवासी 3279 ईडब्ल्यूएस कालोनी तेजपुर रोड बस्ती जोहोवाल लुधियाणा, 47 वर्षीय पवन पुत्र शंकर लाल निवासी शंकर भवन सिमिट्री गेट संजौली शिमला व 22 वर्षीय उत्कर्ष भारद्वाज पुत्र विजेंद्र भारद्वाज निवासी गांव डिगली डाकघर किंगल के तौर पर की गई है।

    Himachal Weather Update: हिमाचल के 12 जिलों में आंधी के साथ भारी बर्फबारी, वर्षा व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट