Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसात में शिमला की सड़कों पर जरा संभलकर, शोघी में सीमेंट से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, HRTC और निजी बसें टकराई

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:57 PM (IST)

    Shimla Road Accident शिमला में बारिश के कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। शोघी के पास दो हादसे हुए जिनमें एक सीमेंट से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दूसरा एचआरटीसी और लग्जरी बस की टक्कर का था। अच्छी बात यह है कि किसी की जान नहीं गई। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    शोघी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई एचआरटीसी बस। जागरण

    जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla Road Accident, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वर्षा के बीच सड़क हादसे भी बढ़ने लगे हैं। जिला में आए दिन वाहनों के गिरने एवं ट्रक पलटने की घटनाएं पेश आ रही हैं। शनिवार को शिमला जिला में 2 अलग अलग हादसे पेश आए। ये दोनों हादसे शोघी के समीप हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहत की बात यह है कि दोनों सड़क हादसों में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पहले मामले में शोघी के समीप सोनू बंगला के पास एक सीमेंट से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक तारादेवी और शोघी के बीच सोनू बंगला के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा।

    हादसे में चालक सहित एक अन्य सवार व्यक्ति घायल हुआ है जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेजा गया है। ट्रक में तकनीकी खराबी के कारण चालक का नियंत्रण खोने से ट्रक सड़क किनारे की रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे गिर गया।

    एचआरटीसी और निजी लग्जरी बस में टक्कर

    वहीं दूसरी घटना में एचआरटीसी व निजी लग्जरी बसों के बीच में टक्कर हाे गई। हादसे में किसी यात्री को चोटें नहीं आई हैं। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस यात्रियों को लेकर सोलन जा रही थी। इसी बीच सामने से आई निजी लग्जरी बस से टक्कर हो गई। बस में सवार किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: आपदा में छुट्टियों के बीच खोला था कोचिंग सेंटर, जांच रिपोर्ट के बाद DC शिमला ने दिया FIR का आदेश

    बरसात में आसान नहीं शिमला में सफर

    जिला में लगातार वर्षा के कारण सड़कों पर फिसलन एवं लगातार धुंध से दृष्यता काफी कम हो गई है। दृश्यता कम होने से सड़क हादसों के बढ़नें की संभावनाएं बढ़ गई है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- Kullu Landslide: खतरे में कुल्लू का अखाड़ा बाजार, आधी रात खाली किए 15 घर; मलबे में दबे 10 लोगाें में से 8 के शव बरामद

    comedy show banner
    comedy show banner