Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kullu Landslide: खतरे में कुल्लू का अखाड़ा बाजार, आधी रात खाली किए 15 घर; मलबे में दबे 10 लोगाें में से 8 के शव बरामद

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:51 PM (IST)

    Himachal Pradesh Kullu Landslide कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भूस्खलन के कारण मलबे में दबे तीन और शव बरामद हुए हैं जिससे मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं। भूस्खलन से 4 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और 15 परिवारों को आधी रात को अपने घर खाली करने पड़े।

    Hero Image
    कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार में भूस्खलन से मलबे में दबे लोगों की तलाश करते एनडीआरएफ जवान व अन्य। जागरण

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के इनर अखाड़ा बाजार भूस्खलन की जद में आ गया है। यहां रह रहे लोग दहशत में हैं। यहां 4 मकान मलबे की चपेट में आए हैं व 10 लोग दब गए थे, जिनमें से 8 शव बरामद कर लिए गए हैं और दो अभी लापता हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात को भी भूस्खलन की हरकत ने लोगों की नींद उड़ा दी। लोगों ने आधी रात को घर खाली कर गुरुद्वारा में शरण ली। यहां 15 घर खतरे में हैं, जिन्हें लोगों ने खाली कर दिया है। 

    शनिवार को यहां मलबे में दबे तीन और शव बरामद हुए हैं। एक शव शुक्रवार रात को बरामद हुआ था, जबकि दो शव शनिवार सुबह मिले हैं।

    जम्मू कश्मीर के निवासी हैं तीनों

    इनकी शिनाख्त बेकार अहमद मीर पुत्र अब्दुल अहमद मीर निवासी बरसोन जिला कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर, 45 वर्षीय हुसैन पुर सुल्तान गुची मोहल्ला अखाल तहसील कंगन जिला गानदरवाल जम्मू कश्मीर, 23 वर्षीय ताहीर शेख सपुत्र बशीर अहमद शेख गांव सरदाव तुलेल जिला बांदीपुरा जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है।

    क्षत-विक्षत हालत में शव देख विलख पड़े स्वजन

    शनिवार सुबह रेस्क्यू अभियान फिर से शुरू किया गया। इस दौरान मकान के अंदर मलबे में तीन शव क्षत-विक्षत हालत में मिले। इन्हें देख स्वजन रोते बिलखते दिखे। तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया, जहां पर इनका पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव को स्वजन को सौंपे गए हैं। 

    मलबे की चपेट में आए हैं चार घर, 10 लोग दबे

    एनडीआरएफ की टीमें लगातार मलबे में दबे लोगों की तलाश करने में जुटी हुई हैं। कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार में भारी भूस्खलन की चपेट में कुल 10 लोग आ गए थे। मलबे के साथ भारी चट्टानें गिरी। इसकी चपेट में आने से इनर अखाड़ा बाजार में चार घरों में नुकसान हुआ है। इससे राहुल सूद, सुदर्शन सांख्यान, रोहित सूद, सिदार्थ सूद के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

    नवाज पढ़ने के बाद मकान में रुके थे आठ लोग

    तीसरे दिन भी मौके पर एनडीआरएफ, क्यूआरटी की टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं। बशीर अहमद बानी ने बताया कि मकान में जो लोग रह रहे थे यह सभी वीरवार को नवाज पढ़ने के बाद इस मकान में ठहरे हुए थे।

    एक मकान में दबे दो लोगों में से एक का शव मिला, दूसरा लापता

    इससे पूर्व बुधवार को इनर अखाड़ा में मकान के ऊपर भूस्खलन होने से दो लोग मलबे में दब गए थे। इसमें से एक का शव बरामद हो गया है, जबकि यहां पर अभी भी एनडीआरएफ के जवान का शव बरामद नहीं हुआ है। स्वजन बेटे के जिंदा होने की उम्मीद अब खोते जा रहे हैं। चार दिन हो गए हैं, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Apple: मौसम की दोहरी मार से हिमाचल की 4.5 हजार करोड़ रुपये की आर्थिकी पर संकट, रंग बदलने लगा सेब

    रेस्कयू अभियान जारी

    कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भूस्खलन से तीन लोगों के शव बरामद कर लिए हैं।एनडीआरएफ की टीमें लागातार रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं। प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। 

    -हरि सिंह तहसीलदार कुल्लू।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: 25 अगस्त से लापता युवकों की 12 दिन बाद 700 फीट नीचे नदी में मिली कार और शव, GPS से लगा सुराग

    comedy show banner
    comedy show banner