Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 25 अगस्त से लापता युवकों की 12 दिन बाद 700 फीट नीचे नदी में मिली कार और शव, GPS से लगा सुराग

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:27 PM (IST)

    Himachal Pradesh Road Accident चंबा-तीसा मार्ग पर कल्हेल और रखालू के बीच चट्टानें गिरने से एक कार बैरास्यूल नदी में गिर गई जिससे चुराह के दो युवकों की मौत हो गई। सुनील कुमार और सुरेश ठाकुर 25 अगस्त से लापता थे जिनके शव 5 सितंबर को बरामद हुए। परिजनों ने कार के जीपीएस से अंतिम लोकेशन का पता लगाया।

    Hero Image
    चंबा तीसा मार्ग पर हादसे में मारे गए युवकों के फाइल फोटो व मौके पर जांच करती पुलिस।

    संवाद सहयोगी, तीसा (चंबा)। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में तीसा मार्ग पर कल्हेल व रखालू के बीच एक कार पर पहाड़ी से चट्टानें गिरीं। इस कारण कार करीब 700 मीटर गहरी बैरास्यूल नदी में जा गिरी। हादसे में चुराह के दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक 25 अगस्त से लापता थे। दोनों के शव पांच सितंबर को बरामद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान कार चालक 22 वर्षीय सुनील कुमार निवासी गांव जखला डाकघर चांजू तहसील चुराह जिला चंबा तथा 18 वर्षीय सुरेश ठाकुर निवासी गांव बड़ेतरा डाकघर चांजू (स्वाला) के तौर पर हुई है।

    घर से चंबा के लिए निकला था सुनील

    पुलिस को दिए ब्यान में मृतक सुनील कुमार के पिता विनोद कुमार ने बताया कि उनका बेटा 25 अगस्त को कार (एचपी-01सी-2614) लेकर घर से चंबा गया था। इस बीच भारी वर्षा के कारण क्षेत्र में मोबाइल फोन सेवाएं ठप हो गईं। बेटे के साथ संपर्क नहीं हो पाया। सुनील का चंबा में क्वार्टर है। उन्हें लगा कि वह क्वार्टर में होगा।

    मोबाइल नंबर नहीं चला तो जीपीएस से किया ट्रैक

    पहली सितंबर को मोबाइल फोन नेटवर्क चालू हुआ तो काल करने पर उससे संपर्क नहीं हुआ। ऐसे में उन्होंने कार में लगे जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) से उसे ट्रैक किया। कार की लोकेशन चंबा-तीसा मार्ग पर कल्हेल से रखालू के बीच पता चली।

    सड़क किनारे मिले कार के पुर्जे

    स्वजन ने अपने स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। इस बीच पता चला कि सुनील के साथ उसी के गांव का सुरेश कुमार भी था। शुक्रवार को कल्हेल व रखालू मंदिर के बीच ढांक में कार के अगले हिस्से के कलपुर्जे मिले। कार सुरंगानी पुल के समीप मिली।

    700 मीटर नीचे बैरास्यूल में मिले दोनों के शव

    मार्ग से करीब 700 मीटर नीचे बैरास्यूल नदी में सुनील व सुरेश के शव मिले जो गली सड़ी अवस्था में थे। दोनों शवों के बीच करीब 50 मीटर की दूरी थी। आशंका है कि 29 व 30 अगस्त की मध्य रात्रि को दुर्घटना हुई।

    30 अगस्त को हुई थी कॉल, उसके बाद हुआ स्विच ऑफ

    सुरेश के स्वजन के अनुसार जब 30 अगस्त को क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए मोबाइल सिग्नल आया तो उन्होंने सुरेश को काल की थी। उस दौरान उसका फोन चल रहा था लेकिन इसके बाद बंद हो गया।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: भारी बारिश से बेहाल हिमाचल के लिए दो दिन और खतरा, तो क्या शिक्षण संस्थानों में फिर होगी छुट्टियां?

    चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि दुर्घटना के दौरान कार नदी में गिरी थी जबकि उसमें सवार दोनों युवक छिटक कर करीब 700 मीटर गहरी खाई में फंस गए थे। दुर्घटनाग्रस्त कार भी बरामद कर ली गई है।

    यह भी पढ़ें- मनाली हाईवे पर सफर से पहले पढ़ लें जरूरी सूचना, मंडी-कुल्लू के बीच 2-2 घंटे में एकतरफा चलेगा ट्रैफिक; शेड्यूल तय

    comedy show banner
    comedy show banner