Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla News: सड़क किनारे कार खड़ी कर उतरते ही हो गया भूस्खलन, बाल-बाल बची तीन लोगों की जान, वाहनों पर पेड़ गिरे

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:51 PM (IST)

    Shimla Landslide शिमला में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन और पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। चौड़ा मैदान में भूस्खलन से एक वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया। संजौली में पेड़ गिरने से वाहनों को नुकसान हुआ। चाबा पंपिंग हाउस डूबने से पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

    Hero Image
    शिमला में भूस्खलन व पेड़ों की चपेट में आए वाहन।

    जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla Landslide, शिमला में दिन-रात हो रही वर्षा से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। भूस्खलन के कारण शिमला शहर में भूस्खलन और पेड़ गिरने से कई वाहन चपेट में आ गए हैं। इस कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। चौड़ा मैदान में सड़क किनारे पार्क वाहन भूस्खलन की चपेट आ गया है। इसमें जहां वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं तीन लोगों को जान बाल बाल बची। दरअसल इस वाहन को सड़क किनारे पार्क करने के बाद जैसे ही लोग गाड़ी से निकलकर कुछ कदम की दूरी पर पहुंचे, उसी समय वाहन के ऊपर भूस्खलन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क किनारे खड़े वाहनों पर गिरे पेड़

    राजधानी शिमला के संजौली में कालेज के साथ दो पेड़ गिरे हैं। यह पेड़ सड़क किनारे पार्क वाहनों पर जा गिरे। इससे वाहन मालिकों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। छोटा शिमला में भी पेड़ गिरने का मामला सामने आया है। हालांकि यहां पर ज्यादा नुकसान की सूचना नहीं है।

    जाठिया देवी में डंगा गिरने से छह घंटे बंद रही सड़क

    वहीं दूसरी ओर से जाठिया देवी में डंगा गिरने के जाठिया देवी नालागढ़ सड़क छह घंटे तक बंद रही। सड़क को खुलवाने के लिए जिस मशीनरी को पहले लाया गया तो उसका टायर पंक्चर हो गया। इसके बाद दूसरी मशीनरी सड़क खुलवाने के लिए लाई गई। ऐसे में छह घंटे तक सड़क बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    घरों में पानी घुसा

    वहीं शिमला के कृष्णानगर में कई घरों में पानी घुसने की शिकायतें भी प्राप्त हुई है। इसके अलावा विकासनगर पेट्रोल पंप के पास भी भूस्खलन हुआ है। जिससे भारी नुकसान की सूचना है।

    चाबा पंपिंग हाउस डूबा, कम आएगा पानी

    राजधानी शिमला को पानी की सप्लाई करने वाले चाबा पावर हाऊस भारी वर्षा के कारण पानी में डूब गया। पंपिंग हाऊस में पानी भरने के कारण यहां से पानी की पंपिंग प्रभावित हुई है। वहीं दूसरी ओर शहर को पानी की सप्लाई करने वाली अन्य परियोजनाओं में गाद आने से पानी की सप्लाई पर असर पड़ा है। ऐसे में आने वाले दिनों में शहर में पानी की किल्लत लोगों को झेलनी पड़ेगी।

    एक दिन के लिए बंद रहे स्कूल

    जिला में हो रही भारी वर्षा के कारण कई उपमंडलों में स्कूल कालेज में एक दिन के लिए बंद करने पड़े। जिला में भारी वर्षा को देखते हुए ठियोग, चौपाल, कुमारसैन, सुन्नी, रोहड़ू, जुब्बल के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया, ताकि स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश का कहर, चंबा में बादल फटा, तीन हाईवे सहित 468 सड़कें बंद, 121 हुआ मौत का आंकड़ा, तस्वीरों में देखिए तबाही

    मंगलवार को भी अलर्ट, सतर्क रहने की सलाह

    शिमला जिला में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मंगलवार को भी भारी वर्षा को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में भूस्खलन एवं पेड़ गिरने की घटनाओं में इजाफ होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि अनावश्यक यात्रा से बचे और नदी नालों से दूर रहे।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: पुल से गुजर रही थी ट्रेन और चक्की दरिया की बाढ़ में बह गई अप्रोच, 90 रेलगाड़ियों की आवाजाही पर संकट

    comedy show banner
    comedy show banner