Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला-कालका धरोहर रेललाइन पर फिर दौड़ेगा स्टीम इंजन, विदेशी सैलानियों की क्यों है पहली पसंद?

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:39 PM (IST)

    Shimla Kalka Railway Track शिमला-कालका धरोहर रेलमार्ग पर पर्यटकों की मांग पर स्टीम इंजन फिर शुरू करने की तैयारी है। इंजन को ठीक कराने के लिए रेवाड़ी भेजा जाएगा। विदेशी सैलानी विशेष रूप से इस इंजन की बुकिंग करवाते हैं लेकिन कुछ सालों से यह खराब था। अब मरम्मत के बाद ऑनलाइन बुकिंग फिर से शुरू की जाएगी जिससे पर्यटक पुराने दिनों का अनुभव ले सकेंगे।

    Hero Image
    शिमला कालका रेललाइन पर स्टीम इंजन को फिर से शुरू करने की तैयारी है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla Kalka Railway Track, शिमला-कालका धरोहर रेललाइन पर से एक बार फिर से स्टीम इंजन शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्लान तैयार कर दिया है। जल्द ही स्टीम इंजन को ठीक करने के लिए रेवाड़ी भेजा जाएगा। स्टीम इंजन बहुत समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है, इसमें किसी तरह की खराबी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस इंजन को ठीक करने के लिए अभी सहारनपुर से मनैनिकों की टीम पहुंची है। ये टीम इसकी रुटीन की सर्विस कर ले जाएगी। इसके बाद रेवाड़ी में इसकी मरम्मत कर इसे फिर से बेहतर बनाया जाना है।

    पर्यटकों के लिए विशेष बुकिंग पर ही होगा संचालन

    इस इंजन का सामान्य संचालन नहीं, बल्कि पर्यटकों के लिए विशेष बुकिंग पर ही होगा। अमूमन विदेश से आने वाले सैलानी इस इंजन की बुकिंग करवाते हैं, लेकिन कुछ सालों से यह खराब चल रहा था। इस कारण रेलवे विभाग की ओर से इसकी बुकिंग नहीं ली जा रही थी।

    रेवाड़ी में होगी इंजन की मरम्मत

    अब रेलवे विभाग की ओर से इनकी बुकिंग का काम करवाया जा सके, इसलिए इसे दोबारा से दरुस्त करवाने की दिशा में काम किया जा रहा है। पिछली शाम से ही इसकी सर्विस का काम शुरू किया गया है। अब इससे चलने लायक करने के बाद पूरी मरम्मत के लिए रेवाड़ी ले जाया जाएगा। वहां से यदि इसे ठीक कर वापस भेजा जाता है तो फिर से सैलानियों के लिए ऑन डिमांड चलाने की प्रक्रिया को शुरू किया जा सकेगा।

    करवानी होती है ऑनलाइन बुकिंग 

    स्टीम इंजन के लिए भी पर्यटकों को आनलाइन ही बुकिंग करवानी होती है। तीन डिब्बों को इंजन के साथ जोड़ा जाता है। इसके चलने से पुराने दिनों की यादें ताजा होती हैं। इस इंजन को अंग्रेजों के समय में चलाया जाता था।

    यह भी पढ़ें- आपदाग्रस्त मंडी संसदीय क्षेत्र में चार केंद्रीय मंत्रियों ने संभाला मोर्चा, सांसद कंगना रनौत ने क्यों बनाई दूरी?

    सैलानी विदेश से करवा सकेंगे एडवांस बुकिंग

    हालांकि गर्मियों के दौरान इसे चलाने में जंगल में आग लगने का खतरा तो रहता है, लेकिन स्टीम इंजन में सफर का अपना ही रोमांच है। इस रोमांच को लेने के लिए सैलानी विदेशों से भी एडवांस बुकिंग करवा कर पहुंचते हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में गांव की महिला ने नशा तस्करी से जुटा ली 90 लाख रुपये की संपत्ति, पुलिस करेगी जब्त