Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदाग्रस्त मंडी संसदीय क्षेत्र में चार केंद्रीय मंत्रियों ने संभाला मोर्चा, सांसद कंगना रनौत ने क्यों बनाई दूरी?

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:02 PM (IST)

    Kangana Ranaut मंडी संसदीय क्षेत्र में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने केंद्रीय मंत्री पहुंचे हैं जबकि सांसद कंगना रनौत नदारद हैं। कुल्लू मंडी लाहुल किन्नौर और चंबा जिले पिछले ढाई महीने से गंभीर प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं। पीएम मोदी के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री मनाली बंजार सराज और भरमौर का दौरा कर रहे हैं। सड़कें बंद हैं विद्युत पेयजल और दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हैं।

    Hero Image
    कुल्लू में आपदा प्रभावितों की समस्या सुनते केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर। सांसद कंगना रनौत मंडी से बाहर हैं।

    जागरण संवाददाता, मंडी। Kangana Ranaut, मंडी संसदीय क्षेत्र का मंडी, कुल्लू, लाहुल स्पीति, किन्नौर जिला व चंबा जिले का भरमौर पिछले ढाई माह से गंभीर प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण व आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर कई केंद्रीय मंत्री संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव के समय खुद को यहां का डाकिया बताने वाली सांसद कंगना रनौत कहीं पर नजर नहीं आ रही हैं। उनके इंतजार में प्रभावितों की आंखें भी पथरा गई हैं। अब न संसद का सत्र चल रहा है। न ही मंडी कुल्लू तक पहुंचने के रास्ते बंद हैं। कंगना ने आपदा की इस घड़ी में संसदीय क्षेत्र की जनता से पूरी तरह से किनारा कर लिया है।

    संसदीय क्षेत्र का मनाली, बंजार, नाचन, सराज,भरमौर,आनी,किन्नौर,द्रंग व जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र 30 जून से आपदा की मार झेल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बाधित हैं। विद्युत,पेयजल व दूरसंचार सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हैं। किसानों की सब्जी खेतों व बागबानों के फल बगीचों में सड़ रहे हैं।

    प्रभावितों काे राहत देना तो दूर कंगना रनौत ने संवेदना के तौर पर चार शब्द बोलना भी उचित नहीं समझा है। कीरतपुर-मनाली फोरलेन को मंडी से मनाली तक करीब 400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। राइट बैंक से मनाली का संपर्क पिछले 18 दिनों से कटा हुआ है।

    औट सैंज लुहरी रामपुर मार्ग 11 दिन से बाधित है। बीच बीच में छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही है। कंगना ने इस पर भी चुप्पी साध रखी है। दोनों मार्गाें की बहाली जल्द हो केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलना उचित नहीं समझा है।

    चार केंद्रीय मंत्री मंडी दौरे पर

    महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर दो दिन से मनाली क्षेत्र के दौरे पर हैं। पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर बंजार क्षेत्र के दौर पर थे। रविवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा सराज, मंडी व कुल्लू के दौरे पर पहुंच रहे हैं। भरमौर में जनजातीय मामलों केे राज्यमंत्री दुर्गादास उइके का दौरा प्रस्तावित है। कंगना ने मंत्रियों के दाैरे से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी हुई है।

    तब कहा था कैबिनेट रैंक नहीं

    30 जून की रात सराज व नाचन क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने कंगना कई दिनों के बाद पहुंची थी। तब भी यह कह लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया था कि उसके पास कैबिनेट रैंक नहीं है न ही प्रभावितों को देने के लिए पैसा। इससे भाजपा की फजीहत हुई थी। 

    यह भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंची हिमाचल सरकार की मदद, मनाली पहुंची केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर बोलीं- PM को देंगे रिपोर्ट

    भाजपा नेताओं ने टिप्पणी से किया इन्कार

    भाजपा के नेताओं ने भी सांसद के दौरे को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। अंदरखाते स्थानीय नेताओं में भी नाराजगी है। 

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: ऊपर से दरकते पहाड़ और नीचे तीर्थन नदी से भूमि कटाव, यहां हर पल सता रहा तबाही का डर