न्यू ईयर पर पर्यटकों के स्वागत के लिए 'पहाड़ों की रानी' तैयार, हिमाचल आने से पहले डायरी में नोट करते जाएं ये बातें
Himachal Pradesh News नए साल के मौके पर हिमाचल प्रदेश (Himachal News) में पर्यटकों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई है। शिमला मनाली और धर्मशाला में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं। पर्यटक कुफरी मनाली और बर्फ से ढके क्षेत्रों में ठहरना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं प्रदेश के होटलों में ऑक्यूपेंसी 95 प्रतिशत फुल हो गई है।

जागरण टीम, शिमला। Himachal News: देवभूमि हिमाचल के पर्यटनस्थलों में नववर्ष के स्वागत के लिए पर्यटक उमड़ने लगे हैं अधिकतर होटल भर गए हैं जबकि नववर्ष के लिए 90 से 95 प्रतिशत तक एडवांस बुकिंग है। पांच सितारा, तीन सितारा और अन्य बड़े होटलों में कमरे बिना बुकिंग के नहीं मिल रहे।
पर्यटक पूर्व में ही होटल में कमरा बुक करवाकर आएंगे तो उन्हें परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। आगामी दो दिन में प्रदेश के पर्यटन स्थल पूरी तरह से पैक हो जाएंगे।
शिमला, मनाली और धर्मशाला में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं। पर्यटक कुफरी, मनाली और बर्फ से ढके क्षेत्रों में ठहरना अधिक पसंद कर रहे हैं। मौसम विभाग ने दो जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमपात की संभावना जताई है।
चार जनवरी तक एडवांस बुकिंग डन
ऐसे में पर्यटकों ने चार जनवरी तक एडवांस बुकिंग करवा रखी है। दो जनवरी से शिमला विंटर कार्निवाल भी फिर शुरू होगा। अभी राष्ट्रीय शोक के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित हैं।
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शिमला विंटर कार्निवाल में हिमाचल की सभी जिलों की धाम, वस्त्र आभूषण देखने और खरीदने का मौका मिल रहा है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ प्रदेश के पर्यटन स्थलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
फोर बाय फोर या जंजीर बंधे पहिए वाली गाड़ी में ही जाएं
हिमपात वाले क्षेत्रों में जाने के लिए अपना वाहन लेकर न जाएं। अपना वाहन होटल या पार्किंग में खड़ा कर दें। किराये पर पर्यटक वाहन लें। यह देख लें कि पर्यटक वाहन फोर बाय फोर हो या उसके पहियों में जंजीर बंधी हो। अगर अपना वाहन ही ले जाना चाहते हों तो अनुभवी चालक की सेवाएं लें।
यह भी पढ़ें- 'फौजी' की गर्लफ्रेंड खोलेगी राज! बॉयफ्रेंड गैंगस्टर के काले कारनामों का खुलेगा काला चिट्ठा, खतरनाक लुक पर हुई थी फिदा
पर्यटकों की संख्या बढ़ी है और इसके लिए आवश्यकता के आधार पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। यातायात और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर तरह से निगरानी की जा रही है।
-डॉ. अतुल वर्मा, महानिदेशक प्रदेश पुलिस।
24 घंटे खुले मिलेंगे होटल व रेस्तरां
पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने होटल और रेस्तरां को 24 घंटे खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह होटल, ढाबा और रेस्तरां संचालक पर निर्भर करेगा कि कब तक अपने संस्थान खुले रखना चाहते हैं।
होटलों में होंगे ये प्रबंध होटलों में मंगलवार शाम पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विशेष आयोजन होंगे। रात आठ बजे के बाद डीजे नाइट शुरू होगी। डांस प्रतियोगिताएं भी होंगी और पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे।
सांस्कृतिक संध्याएं भी होंगी व नामी कलाकारों और स्टैंड अप कॉमेडियन को भी आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय शोक के कारण रिज मैदान पर इस बार पुलिस बैंड की प्रस्तुति नहीं होगी।
इन बातों का पर्यटक खास ध्यान रखें
- बर्फबारी का दौर जारी है, ऐसे में सर्दी के कपड़े पर्याप्त मात्रा में रखें।
- बारिश या बर्फबारी से कपड़े गीले हो गए हैं तो तुंरत चेंज करें।
- जब आप पहाड़ों पर हों तो ऐसी जगहों पर ठहरने से बचें जहां फिसलन हो।
- नदी के पास या पहाड़ की तलहटी में रुकने से बचें, जमी हुईं नदियों और तालाबों पर न जाएं।
- स्थानीय लोगों की बात मानें, किसी भी दिशानिर्देश का उल्लंघन न करें।
- अपना मोबाइल फोन हमेशा चार्ज रखें।
- अपना वाहन होटल या पार्किंग में खड़ा कर दें। किराये पर पर्यटक वाहन लें।
- पर्यटक वाहन फोर बाय फोर हो या उसके पहियों में जंजीर बंधी हो
यह भी पढ़ें- शिमला में अब कूड़े पर भी GST, शौचालय इस्तेमाल करने पर लगेगा 150 रुपये; आखिर क्यों हुआ ये फैसला?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।