'फौजी' की गर्लफ्रेंड खोलेगी राज! बॉयफ्रेंड गैंगस्टर के काले कारनामों का खुलेगा काला चिट्ठा, खतरनाक लुक पर हुई थी फिदा
पंजाब के पुलिस थानों में धमाका कराने वाले गैंगस्टर जीवन फौजी की प्रेमिका सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। यह लड़की एक नामी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ती है और गैंगस्टर के इशारे पर भेजी जाने वाली हेरोइन की बिक्री और उससे मिलने वाली ड्रग मनी का ब्यौरा रखती है। सुरक्षा एजेंसियां फौजी और उसके आका के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी हैं।

नवीन राजपूत, अमृतसर। अमेरिका में बैठक पंजाब में पुलिस थाने और पुलिस चौकियों को दहलाने वाले कुख्यात गैंगस्टर जीवन फौजी की प्रेमिका सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। पता चला है कि जीवन की खतरनाक लुक को देख कर यह उसपर मर मिटी और पिछले चार साल से उसके संपर्क में है। लेकिन साल 2022 के अंत में जीवन की फरारी के बाद यह उसके काले कारनामों का सारा ब्यौरा अपने पास रखे हुए है।
नामी संस्थान में करती है पढ़ाई
पता चला है कि जीवन की प्रेमिका रेलवे स्टेशन से लेकर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी तक के रास्ते में एक नामी शैक्षणिक संस्थान में दाखिला लेकर पढ़ाई कर रही है। गैंगस्टर जीवन के इशारे पर भेजी वाली हेरोइन की बिक्री और उससे मिलने वाली ड्रग मनी के बड़े हिस्से का ब्यौरा इसी के पास रहता है। स्पष्ट शब्दों में कहें तो फौजी का सारा पैसा वहीं ठिकाने लगा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर
पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि इस छात्रा पर सुरक्षा एजेंसियों की पूरी नजर है। पुख्ता सबूत हाथ लगते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इतना जरूर पता चला है कि सुरक्षा एजंसियों को फौजी द्वारा उसके मोबाइल पर बात करने के सबूत मिल चुके हैं, लेकिन इस तरह के आरोप में अगर पुलिस उसे काबू करती है तो उसे जल्द जमानत मिल सकती है।
गैंगस्टर फौजी और उसके आका का नेटवर्क तोड़ने में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
विदेश बैठे पंजाब में ग्रेनेड हमला करवाने वाले कुख्यात गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पशियां और उसके गुर्गे जीवन फौजी का नेटवर्क ध्वस्त करने में सुरक्षा एजेंसियां जुटी है। इसके दर्जनभर गुर्गों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और छह से ज्यादा आरोपितों का एनकाउंटर भी किया जा चुका है।
यही नहीं आरोपितों के कब्जे से तीन ग्रेनेड, पिस्तौल और कारतूस भी बरामद हो चुके हैं। पकड़े जा चुके जंडियाला गुरु के जशनदीप सिंह, गुरजीत सिंह और बलजीत सिंह पुलिस हिरासत में गैंगस्टरों के फैल चुके नेटवर्क का राज खोल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- डल्लेवाल को मनाने के लिए पंजाब सरकार को मिला समय, अब 2 जनवरी को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
कल होगी अदालत में पेशी
इस्लामाबाद थाने पर ग्रेनेड धमाका करने के आरोपित बलजीत सिंह और गुरजीत सिंह को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम के पास आरोपितों ने हैप्पी और जीवन के बारे में कई रोज खोले हैं।
जांच में सामने आया है कि जीवन ने गुरजीत और बलजीत को एक लाख रुपये ग्रेनेड धमाके के देने थे। जबकि जशनदीप और उसका नाबालिग भाई गैंगस्टर पशियां की धमकियों से डर कर धमाके करते जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- शादी में गाना बदलने को लेकर हुआ विवाद, फिर आरोपितों ने कार से टक्कर मारकर कर दी हत्या; 4 बच्चों का पिता था मृतक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।