शादी में गाना बदलने को लेकर हुआ विवाद, फिर आरोपितों ने कार से टक्कर मारकर कर दी हत्या; 4 बच्चों का पिता था मृतक
जालंधर के परशुराम नगर में एक शादी समारोह में तेरा यार बोलदा गाने पर नाचते समय हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आरोपितों ने कार से टक्कर मारकर 40 वर्षीय व्यक्ति को मौत के घाट उतार कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक चार बच्चों का पिता था और ढोल बजाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।

जागरण संवाददाता, जालंधर। रविवार रात परशुराम नगर में एक शादी के दौरान डीजे पर 'तेरा यार बोलदा' गाने पर नाचते समय हुई कहासुनी ने खूनी घटना का रूप ले लिया।
गाने पर नाचते समय हुए झगड़े में एक युवक ने अपने साथी बुलाकर कार से एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपित फरार
मृतक की पहचान परशुराम नगर निवासी करीब 40 वर्षीय अमर के रूप में हुई है, जो ढोली है और समारोह में शिरकत करने आया था। पुलिस ने राजबीर, मोना, भट्टी, गगन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सारे आरोपित फरार बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- स्कूल बंद कराने के लिए हॉस्टल में छात्र ने की थी हत्या, बोला- मन नहीं लग रहा था, इसलिए...
चौकी फोकल प्वाइंट के प्रभारी राजिंदर सिंह ने बताया कि परशुराम नगर में रविवार देर रात शादी समारोह के दौरान अमर आया था। वहां पर राजबीर, मोना, भट्टी, गगन आए थे। इस दौरान वहां खाना खाने के दौरान थोड़ी बहस हुई। बाद में डीजे पर सारे नाचने लगे तो वहां पर 'तेरा यार बोलदा' गाने लगाने को लेकर लड़ाई हो गई।
हादसे में एक और युवक घायल
शादी में मौजूद लोगों ने मामला सुलझा कर दोनों को वापस भेज दिया। राजबीर ने मन में रंजिश रखी और अपने साथी बुला लिए। जैसे ही अमर समारोह से बाहर निकला, तो उक्त युवकों ने कार से उसे टक्कर मार दी और फरार हो गए।
टक्कर में अमर के साथ चल रहा एक और युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। चौकी प्रभारी राजिंदर ने बताया कि आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
चार बच्चों का पिता था मृतक
अमर चार बच्चों का पिता था। कार्यक्रमों में ढोल बजा कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी, दो बेटे, दो बेटियां और माता पिता हैं। उसकी मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
उसकी पत्नी उमा ने बताया कि आरोपित बार-बार यही कह रहे थे कि उसका पति शादी समारोह में क्यों आया है और इसी बात कर पहले कुछ खाते समय विवाद किया और बाद में नाचते समय उसे पीटा। स्वजनों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।