Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गाजीपुर में दुकान में कपड़ा खरीद रहे किन्नर की गोली मारकर हत्या, वाराणसी मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 09:04 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कपड़ा खरीद रहे किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किन्नरों ने चोचकपुर तिराहे के पास नग्न होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आने-जाने वालों पर ईंट-पत्थर फेंकने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    किन्नर हर्ष की गोली मारकर हत्या के बाद सड़क पर बिलखते साथी किन्नर व लगी भीड़। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण नंदगंज (गाजीपुर)। बाजार के चोचकपुर मोड़ स्थित दुकान में कपड़ा की खरीदारी करने गए बरहपुर गांव निवासी 25 वर्षीय किन्नर हर्ष उर्फ गंगा उपाध्याय की बदमाशों ने रविवार की शाम करीब तीन बजे गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर शादियाबाद, रामपुर मांझा समेत कई थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र प्रसाद पहुंचे और दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। वहीं दूसरी ओर साथी की हत्या से नाराज किन्नरों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चोचकपुर तिराहे के पास नग्न होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आने-जाने वालों पर ईंट-पत्थर फेंकने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

    घटना की वजह दो गुटों का विवाद बताया जा रही है। हत्यारे कौन हैं, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। इस मामले में देर शाम किन्नर के पिता गणेश प्रसाद उपाध्याय ने सिहोरी गांव निवासी सत्यम, सैदपुर के किन्नर बिट्टू, रामवती व काजल के विरूद्ध तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    इसे भी पढ़ें-UP News: गोरखपुर में 11 केवी का तार टूटने से तीन की मौत, बंदर के कूदने से टूटा तार

    बरहपुर गांव निवासी किन्नर हर्ष उर्फ गंगा उपाध्याय शाम को अपनी स्कार्पियो से मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना निवासी चालक आशीष के साथ कपड़ा की खरीदारी करने चोचकपुर मोड़ स्थित कृष्णा मेंस बीयर पहुंचा। सड़क किनारे वाहन खड़ा करने के बाद चालक व किन्नर हर्ष दूसरे तल स्थित कपड़ा की दुकान पर पहुंचे।

    किन्नर हर्ष की हत्या के बाद एनएच-29 पर नंदगंज बाजार में जुटी भीड़। जागरण


    यहां दुकानदार कपड़ा दिखा रहा था कि लोहे की सीढ़ी से चढ़कर दो बदमाश पहुंचे और दुकानदार से जींस दिखाने की बात कहे। दुकानदार जैसे ही जींस दिखाने के लिए पीछे मुड़ा, उसी दौरान एक बदमाश ने हर्ष की कनपटी में तमंचा सटाकर गाेली मार दी। गोली लगते ही वह दुकान में गिर गया।

    यह देख किन्नर का चालक आशीष एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश किया तो वह तमंचा से आतंकित कर दिया। जिससे वह पीछे हट गया। बदमाश लोहे की सीढ़ी से उतरकर नीचे मौजूद अपने दो अन्य साथियों के साथ हवाई फायरिंग करते हुए पैदल ही स्टेशन की ओर भाग निकले। दिनदहाड़े हुई इस घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद होने लगे।

    किन्नर की हत्या के बाद घटनास्थल पर जांच करते अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र प्रसाद। जागरण


    इसे भी पढ़ें-शादी होते ही नई दुल्हन को बांटना पड़ा पति, किन्नर से करना पड़ा समझौता; महीने के 30 दिनों का ऐसे हुआ बंटवारा

    पुलिस अधीक्षक। डा. ईरज राजा ने बताया कि किन्नर की हत्या के मामले में प्रथम दृष्टया मामला दो गुटों का विवाद सामने आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो एक बदमाश दिखाई दे रहा है, जबकि अन्य साथी कहां थे, इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में चार के विरूद्ध तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए बाजार में फोर्स तैनात कर दी गई है।