Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला मालरोड से बिशप कॉटन स्कूल के तीन बच्चों का अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाले, फिराैती की फिराक में था अपहरणकर्ता

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 07:04 PM (IST)

    Bishop cotton school Shimla शिमला के माल रोड से बिशप कॉटन स्कूल के तीन छात्रों का अपहरण हो गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को कोटगढ़ के चैथला से सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। आशंका है कि अपहरणकर्ता फिरौती की मांग करने वाला था।

    Hero Image
    शिमला का बिशप काॅटन स्कूल परिसर। स्कूल के तीन बच्चे अगवा कर लिए थे।

    जागरण संवाददाता, शिमला। Bishop cotton school Shimla, शिमला के (BCS) बिशप कॉटन बोर्डिंग स्कूल से मालरोड पर घूमने आए तीन बच्चों का शिमला से अपहरण किया गया था। इन बच्चों को अपहरणकर्ता ऊपरी शिमला के कोटगढ़ के चैथला में ले गया था। पुलिस ने इन्हें चैथला से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपहरणकर्ता बच्चों की एवज में परिवार के सदस्यों से बड़ी रकम लेने की फिराक में था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला जिला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने खुद तीनों बच्चों से बात की है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। बच्चों से बातचीत करने के बाद उनके स्वनजन को सौंप दिया जाएगा। पुलिस के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा है।

    इसके बाद ही आरोपित से पूछताछ शुरू कर अपहरण के कारणों व मंशा के बारे में पता लगाया जाना है। पुलिस इस मामले की तय तक जांच करेगी।

    शिमला में अपहरण का बड़ा मामला

    शिमला में अभी तक यह अपहरण का बड़ा मामला है। शिमला में हास्टल सुविधा वाले सभी बड़े स्कूलों के बच्चे महीने या दो सप्ताह में एक बार माल रोड पर आउटिंग के लिए आते हैं। इससे पहले ऐसा कोई भी मामला नहीं आया था। शनिवार को यह पहला मामला आया है।

    अब बच्चों की आउटिंग से भी डरेगा अब स्कूल प्रबंधन

    अब बच्चों को आउटिंग पर भेजने से पहले भी स्कूल प्रबंधन डरेगा। इसके लिए उन्हें नए नियम बनाने पड़ सकते हैं। सभी बच्चों को एक साथ भेजने के बजाय एक ही कक्षा के छात्रों को शिक्षकों के साथ आउटिंग के लिए भेजने पर अब स्कूल प्रबंधन विचार कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- सावधान! आपकी जेब में नकली नोट तो नहीं, हिमाचल में मिले 500 रुपये के नकली नोट; बैंक में जमा करवाने पर खुलासा

    प्रतिष्ठित घरानों के हैं सारे बच्चे

    बिशप कॉटन स्कूल एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से है। यहां बड़े औद्योगिक घरानों व नेताओं के बच्चे पढ़ते हैं। अधिकतर बच्चे यहां पर प्रतिष्ठित घरानों के हैं। यही कारण है कि आरोपितों ने इन बच्चों को अगवा किया। क्यास लगाए जा रहे हैं कि अपहरणकर्ता इनकी रिहाई की एवज में स्वजन से बड़ी रकम की मांग कर सकता था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा है।

    पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लापता छात्रों की बरामदगी

    हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपनी दक्षता और टीम वर्क का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए बिशप कॉटन स्कूल शिमला के तीन लापता लड़कों को अगवा होने के 24 घंटों के भीतर सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला। बिशप कॉटन स्कूल शिमला के प्रधानाचार्य मैथ्यू पी जॉन की लिखित शिकायत पर पुलिस स्टेशन न्यू शिमला में मामला दर्ज किया गया था।

    पुलिस ने एक घर से बरामद किए बच्चे

    पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन किया और लापता लड़कों को ट्रैक करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की। विशिष्ट सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने कोटखाई क्षेत्र के पास एक घर को चिन्हित किया, जहां से आज लड़कों को सुरक्षित बरामद किया गया।

    यह भी पढ़ें- Himachal: सरकारी वेबसाइट हैक, QR कोड व बैंक खाता जोड़ बना दिया CM राहत कोष पेज; 15 दिन बाद जागा विभाग, बड़ा गाेलमाल