हिमाचल में स्कूलों के लिए बदल गया छुट्टियों का कैलेंडर, शनिवार को होगा बैग फ्री डे; पढ़ें पूरी जानकारी
Himachal Pradesh School Holidays New Calendar हिमाचल प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियों में बड़ा बदलाव किया गया है। शिक्षा विभाग ने नया कैलेंडर जारी किया है जिसके अनुसार सभी स्कूलों में 52 दिन का अवकाश मिलेगा। पहली बार शिक्षा विभाग ने प्रदेश के ऐसे स्थान जहां पर अधिक गर्मी पड़ती है वहां छुट्टियों का अलग से कैलेंडर तैयार किया है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal School Holidays Change: हिमाचल में ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन स्कूलों की छुट्टियों में बड़ा बदलाव हुआ है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में नया कैलेंडर जारी किया, जिसके अनुसार सभी स्कूलों में 52 दिन का अवकाश मिलेगी।
पहली बार शिक्षा विभाग ने प्रदेश के ऐसे स्थान जहां पर अधिक गर्मी पड़ती है, वहां छुट्टियों का अलग से कैलेंडर तैयार किया है।ग्रीष्मकालीन स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मिलने वाली चार दिन की छुट्टियों को खत्म कर दिया गया है। यहां नया शैक्षणिक सत्र पहली अप्रैल से शुरू हो जाएगा।
शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना
इस संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव राकेश कंवर की ओर से शनिवार को अधिसूचना जारी की गई। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों की छुट्टियों को लेकर अधिक विरोधाभास की स्थिति थी। शिक्षक असमंजस में थे कि वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद जो चार दिन का अवकाश मिलता है वह मिलेगा या नहीं।
अधिसूचना में इस पर स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। छुट्टियों को लेकर विभाग ने सभी की राय मांगी थी। जिसके बाद संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है। स्कूलों में माह के अंतिम शनिवार को बैग फ्री डे भी होगा।
शीतकालीन स्कूलों में ऐसे होंगी छुट्टियां
शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में पहली जनवरी से 11 फरवरी तक विंटर ब्रेक होगा। यह कुल 42 दिनों का होगा। इसके अतिरिक्त मानसून ब्रेक सात से 12 अगस्त कुल छह दिनों का होगा। त्योहारी अवकाश चार दिन का होगा। यह दीवाली से दो दिन पहले व दो दिन बात तक रहेगा। कुल 52 दिनों का यह अवकाश होगा।
जनजातीय क्षेत्रों के स्कूलों के लिए शेड्यूल
जनजातीय क्षेत्र किन्नौर, पांगी, भरमौर के लिए छुट्टियों का शेड्यूल किया है। यहां पर विंटर वकेशन 15 जनवरी से 11 फरवरी तक 42 दिन का होगा। इसी तरह मानसून ब्रेक सात से 12 अगस्त तक होगा। त्योहारी अवकाश दीवाली के दो दिन पहले व दो दिन बाद चार दिन का होगा। कुल 52 दिन की छुट्टी मिलेगी।
इसके अतिरिक्त लाहुल स्पीति में पहली से 11 फरवरी तक 42 दिन की छुट्टी होगी। यहा मानसून ब्रेक नहीं होगी। त्योहारी अवकाश दशहरे के अगले दिन से छह दिन की होगी। दीवाली पर चार दिन की छुट्टी होगी।
ग्रीष्मकालीन स्कूलों में ऐसे होंगी छुट्टियां
ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद मिलने वाले चार दिन के अवकाश को खत्म कर दिया है। इन स्कूलों में समर ब्रेक पहली से आठ जून तक होगी। इसके अतिरक्त मानसून ब्रेक 12 जुलाई से 12 अगस्त तक 32 दिनों की मिलेगी। त्योहारी छुट्टी दीवाली से दो दिन पहले व दो दिन बाद होगी। विंटर ब्रेक पहली से आठ जनवरी तक होगी। कुल 52 दिन की छुट्टी मिलेगी।
अधिक गर्मी वाले स्थान के स्कूलों में शेड्यूल
सोलन जिला के नालागढ़, कांगड़ा के फतेहपुर, नगरोटा सूरयां व इंदौरा के अतिरिक्त सिरमौर के पावंटा साहिब, कालाअंब व ऊना जिला में समर ब्रेक पहली से 30 जून तक होगी। मानसून ब्रेक तीन से 12 अगस्त तक होगी। त्योहारी छुट्टी दीवाली के मौके पर चार दिन की मिलेगी। विंटर ब्रेक पहली से आठ जनवरी तक होगी। कुल 52 दिन की छुट्टियां यहां पर मिलेगी।
कुल्लू जिला के स्कूलों में ऐसे होंगी छुट्टियां
कुल्लू जिला में ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में विंटर ब्रेक पहली से 14 जनवरी तक होगी। मानसून ब्रेक 20 जुलाई से 12 अगस्त, त्योहारी अवकाश दशहरे के अगले दिन से आइ दिन तक होगा। दीवाली की चार छुट्टियां यहां पर भी मिलेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।