Shimla के सुन्नी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी पिकअप गाड़ी; हादसे में जम्मू के छह लोगों की मौत और 6 घायल
Shimla Accident शिमला के सुन्नी स्थित कढारघाट में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सुन्नी अस्पताल लाया गया है। सुन्नी को किंगल को जोड़ने वाले लिंक रोड़ पर यह हादसा आज सुबह सात बजे हुआ है। पिकअप में चालक सहित 12 लोग कढारघाट में मंडी की ओर जा रहे थे।

जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला जिला के सुन्नी में एक वाहन के खाई में गिरने से कश्मीर के छह लोगों की मौत हो गई। ये सभी यहां एक ठेकेदार के पास मजदूरी करते थे। हादसे में छह लोग भी घायल हुए हैं। सुन्नी अस्पताल में इनका उपचार चल रह है। सोमवार सुबह करीब सात बजे सुन्नी के कड़ारघाट में हादसा हुआ। सभी लोग पिकअप में सवार होकर मंडी की ओर काम पर जा रहे थे। सुन्नी को किंगल से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को सुन्नी अस्पताल पहुंचाया। चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इनकी गई जान
गुलाम असन गोरसी पुत्र जलालुद्दीन गोरसी, शब्बीर अहमद पुत्र बशीर अहमद, फरीद दीदड़ पुत्र गुल्ला दीदड़, तालिब पुत्र शफी सभी निवासी गांव कुंडवाल्टीगुनाड़ डाकघर बारीपुरा कुंड तहसील देवसर जिला गुलगाम, गुलजार पुत्र बशीर दिदड़ व मुस्ताक पुत्र गुलाम दोनों निवासी गांव ब्लटैगुनाड़ डाकघर कायलू तहरी जिला कुलगाम (कश्मीर) की हादसे में जान गई है।
ये हुए घायल
चालक रणजीत कंवर गांव शेठवी डाकघर बसंतपुर जिला शिमला, असलम चैंची पुत्र स्माइल गांव व डाकघर बेरीनाग, जिला अनंतनाग, कश्मीर, तालीब हुसैन पुत्र अब्दुल गनी गांव ब्लटेंगुनाड, कुलगाम (कश्मीर), आकाश कुमार पुत्र ज्वाला सिंह गांव काल गंदरसु, विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड), अजय ठाकुर गांव देवी डाकघर कांगू, सुंदरनगर (मंडी) व मंजूर अहमद पुत्र बशीर अहमद काचंलू नहरी, कुलगाम (कश्मीर) हादसे में घायल हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।