Shimla News: पोती की शादी के लिए खरीदारी करने आए बुजुर्ग की जेब काटी, दुकान पर पैसे देने लगे तो पांव तले खिसकी जमीन
Shimla News शिमला में एक बुजुर्ग व्यक्ति की जेब से 50 हजार रुपये चोरी हो गए। यह घटना तब हुई जब वह अपनी पोती की शादी के लिए खरीदारी करने बस से शिमला आए थे। जेबकतरों ने भीड़ का फायदा उठाकर उनकी जेब काट ली। बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने जेबकतरों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla News, राजधानी शिमला में जेबकतरों के गिरोह के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। सोमवार को शिमला में एक बुजुर्ग व्यक्ति की जेब काटने का मामला सामने आया है। जेबकतरों ने बस में भीड़ का फायदा उठाकर सदरी के अंदर की जेब काटकर 50 हजार रुपये की राशि पर हाथ साफ कर लिया।
बुजुर्ग व्यक्ति ने यह पैसे अपनी पोती की शादी के लिए जोड़े थे और सोमवार को खरीदारी करने के लिए शिमला आया था। इस दौरान जब कतरों एक जेब से करीब 50 हजार रुपये की राशि उड़ा ली। बुजुर्ग व्यक्ति ने सदर थाना के तहत लक्कड़ बाजार चौकी में शिकायत दी है। पुलिस ने उनकी शिकायत सुनने के बाद जेबकतरों को पकड़ने के लिए काम शुरू कर दिया है।
मुंडाघाट क्षेत्र का निवासी है बुजुर्ग
जानकारी के अनुसार यह बुजुर्ग व्यक्ति ढली थाना के तहत आने वाले मुंडाघाट क्षेत्र का रहने वाला है। कुछ दिन बाद इनकी पोती की शादी होनी है। उसकी शादी के लिए उसने पैसे जोड़े थे और सोमवार को खरीददारी करने शिमला आया था।
संजौली बाईपास से लक्कड़ बाजार तक निजी बस में आया
संजौली बाईपास से वह लक्कड़ बाजार तक एक निजी बस में आया। बस में भीड़ काफी ज्यादा था। बुजुर्ग की सदरी की अंदर वाली जेबों में करीब 60 हजार रुपए रखे थे। इसमें से एक जेब में 50 हजार रुपये थे और एक जेब में 10 हजार रुपये थे। बस में भीड़ का फायदा उठाकर बुजुर्ग की जेब काट ली।
दुकान में पहुंचकर चला पता
बुजुर्ग जब खरीददारी करने के लिए दुकान में पहुंचा तो उसने भुगतान करने के लिए अंदर जेब में हाथ डाला तो उसकी जब कटी हुई मिली। यह देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद बुजुर्ग ने इस मामले की पुलिस में शिकायत कर दी है। पुलिस ने जेबकतरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Himachal: सरकारी कर्मचारी को जारी कर दिया BPL प्रमाणपत्र, फर्जी दस्तावेज से मकान भी ले लिया; अब दोषी अधिकारी की तलाश
प्रोफेशनल तरीके से काटी गई जेब
शिमला पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि बुजुर्ग व्यक्ति की जेब बहुत ही बारीकी से काटी गई है। आमतौर पर प्रोफेशनल जेबकतरें ही इस तरह से जेब काटते है, जो बाहरी राज्यों में देखने को मिलते है। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि शहर में चोरों का कोई सक्रिय गिरोह शामिल हो सकता है। ऐसे में मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शहर के चप्पे चप्पे में पुलिस जेबकतरों की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।