Himachal: शिमला में स्कूल गई लड़की नहीं लौटी घर, गगरेट में किताबें लेने गई युवती लापता; तीन युवकों से थी दोस्ती
Himachal Pradesh Girl Missing शिमला और ऊना से दो लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है। शिमला के कुपवी में एक नाबालिग छात्रा स्कूल से लापता है व ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh Girl Missing, हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला और ऊना से दो लड़कियां रहस्यमयी परिस्थिति में गायब हो गई हैं। जिला शिमला के कुपवी उपमंडल में एक नाबालिग लड़की लापता हो गई। लड़की घर से स्कूल के लिए अपनी बहन के साथ परीक्षा देने के लिए गई थी। परीक्षा के बाद शाम को उसकी बहन तो घर लौट गई, लेकिन दूसरी लड़की नहीं लौटी।
इस पर घरवालों ने उसकी सब जगह तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। ऐसे में लड़की के पिता की ओर से कुपवी उपमंडल में मामला दर्ज करवाया गया है।
लड़की के पिता ने बताया कि 12 सितंबर को उसकी दोनों बेटियां स्कूल में परीक्षा देने गई थीं। परीक्षा समाप्त होने के बाद छोटी बेटी घर लौट आई, लेकिन बड़ी बेटी घर नहीं पहुंची। लड़की का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।
किताबें लेने गई गगरेट की युवती का नहीं लगा सुराग
वहीं, जिला ऊना के पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत एक 19 वर्षीय युवती रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती 13 सितंबर को दोपहर लगभग 2:30 बजे किताबें खरीदने के लिए ऊना बाजार गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। स्वजन ने रिश्तेदारी व आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, मगर युवती का कोई सुराग नहीं मिला। युवती का मोबाइल फोन शाम लगभग 6:30 बजे तक चालू था, जिस पर उसकी मां ने कॉल भी की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। कुछ देर बाद फोन स्विच ऑफ हो गया।
आइटीआइ छात्रा की तीन युवकों से थी दोस्ती
बताया गया कि युवती ऊना में आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन ट्रेड) का कोर्स कर रही थी और हाल ही में पढ़ाई शुरू की थी। स्वजन के अनुसार युवती की बातचीत ऊना जिले के दो युवकों और केरल निवासी एक दोस्त से होती थी।
यह भी पढ़ें- Hamirpur News: अणु कॉलेज हमीरपुर से घर जा रही छात्रा के साथ दो युवकों ने की छेड़छाड़, अश्लील टिप्पणियां की
सहेली से बताया था केरल जाना चाहती है
कुछ दिन पहले उसने अपनी एक मित्र से यह भी जिक्र किया था कि वह केरल जाना चाहती है। स्वजन ने पूरे मामले की शिकायत थाना गगरेट में कि है और पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। एएसपी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।