Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा से बेहाल हिमाचल का दर्द जानेंगे मोदी, इन 4 जिलों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण; तय हो गया पूरा कार्यक्रम

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 01:43 PM (IST)

    PM Modi Himachal Pradesh Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वह चंबा कांगड़ा कुल्लू और मंडी जिलों में नुकसान का जायजा लेंगे। धर्मशाला में एक उच्च स्तरीय बैठक में वह राहत और पुनर्वास पर अधिकारियों को मार्गदर्शन देंगे। मुख्यमंत्री सुक्खू राज्य के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की मांग कर सकते हैं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। PM Modi Himachal Pradesh Visit, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को आपदा से प्रभावित हिमाचल प्रदेश का दर्द जानने आएंगे। प्रधानमंत्री चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कांगड़ा स्थित गगल हवाई अड्डे पर उतरेंगे। धर्मशाला में उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास संबंधी दिशा-निर्देश देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश में हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद गगल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, यहां वह मंगलवार 12,30 बजे बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम राम ठाकुर सहित वरिष्ठ अधिकारी मोजूद होंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री गगल से दिल्ली लौट जाएंगे।

    हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से दौरे के संबंध में जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद लगभग 11 बजे हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे।

    विशेष वित्तीय पैकेज की मांग कर सकते हैं सीएम

    चंबा जिला हाल ही में सबसे अधिक आपदा प्रभावित रहा है। भारी वर्षा व भूस्खलन के कारण सड़कें बंद होने से करीब 15 हजार मणिमहेश यात्री भरमौर व हड़सर से गौरीकुंड के बीच यात्रा मार्ग पर फंसे थे। चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग अब तक बहाल नहीं हो पाया है। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू प्रदेश में हुए नुकसान को देखते हुए विशेष वित्तीय पैकेज की मांग कर सकते हैं।

    आपदा से हिमाचल बेहाल

    आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 20 जून को मानसून के आगमन के बाद से अब तक 4080 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। 366 लोगों की मौत बादल फटने, भूस्खलन व अन्य कारणों से मौत हो चुकी है। प्रदेश में 1194 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 5077 मकानों, 460 दुकानों और 5284 पशुशालाओं को नुकसान पहुंचा।  

    केंद्रीय टीमें चंबा व कुल्लू पहुंची

    पीएम के दौरे से पहले रविवार को हाल ही में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की दो टीमें प्रदेश में पहुंची हैं। इनमें से एक टीम चंबा-कांगड़ा का दौरा कर रही है, जबकि दूसरी टीम कुल्लू और मंडी का दौरा करेगी। टीम ने रविवार को चंबा के डलहौजी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। 

    राजनीतिक मतभेद भुला आए थे सभी साथ

    विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रदेश में प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर राज्य में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजा गया था। इस प्रस्ताव का सत्तापक्ष व विपक्ष ने एक स्वर में समर्थन किया गया। भाजपा का दावा है कि केंद्र की ओर से विभिन्न मदों के तहत दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि जारी की जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें- पहाड़ सी चुनौतियां पार कर हिमाचल बना पूर्ण साक्षर राज्य, किस तरह व कौन सी योजनाओं से पाया मुकाम

    विक्रमादित्य बोले, देर आए दुरुस्त आए

    देर आए, दुरुस्त आए। पहले जब प्राकृतिक आपदाएं आईं, तब पीएम मोदी हिमाचल नहीं आए थे। अब यह सकारात्मक है कि वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आ रहे हैं।  केंद्र सरकार से मांग है कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए।

    -विक्रमादित्य सिंह, लोक निर्माण मंत्री

    यह भी पढ़ें- Himachal News: ...तो क्या हाई ग्रेड-पे पर अपना निर्णय बदल देगी सुक्खू सरकार, सीएम ने दे दिए बड़े संकेत

    पीएम को बताएंगे प्रदेश की स्थिति

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा, भूस्खलन और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेंगे। धर्मशाला में होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए धर्मशाला जाऊंगा और प्रदेश में हुए नुकसान के संबंध में अवगत करवाऊंगा। 

    -जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष।