Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शिमला में फ्लाइंग फेस्टिवल के पहले ही दिन दो पैराग्लाइडर पायलट दुर्घटनाग्रस्त, लैंडिंग के दौरान बिगड़ा संतुलन, VIDEO

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 25 Oct 2025 03:15 PM (IST)

    शिमला में फ्लाइंग फेस्टिवल के पहले दिन दो पैराग्लाइडर पायलट लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए, संतुलन बिगड़ने से चोटें आईं। तकनीकी टीम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। हाल ही में बीड़ बिलिंग में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें एक कनाडाई महिला पायलट की जान चली गई थी, जिसका कारण प्रतिकूल मौसम और हवा का दबाव था।

    Hero Image

    शिमला में फ्लाइंग फेस्टिवल के दौरान दुर्घटनाग्रस्त पैराग्लाइडर पायलट।

    जागरण टीम, शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में शनिवार से शुरू हुए फ्लाइंग फेस्टिवल में  दो हादसे हो गए। लैंडिंग के दौरान लास्ट प्वाइंट पर अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण पायलट दुर्घटनाग्रस्त हो गए। 

    लैंडिंग करते वक्त दो पायलट चोटिल हो गए। दो हादसे होने के बाद तकनीकी टीम भी जांच कर रही है कि आखिर हादसे की क्या वजह होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    बिलिंग से उड़ान भरकर तीन पायलट हुए दुर्घटनाग्रस्त

    प्रदेश में हाल ही में बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद तीन पैराग्लाइडर पायलट दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। इनमें कनाडा की एक महिला पायलट की जान चली गई थी। इसके अलावा अन्य पायलट घायल हुए हैं। हादसे के पीछे हवा के दबाव और प्रतिकूल मौसम को वजह बताया गया था। 

    जुन्गा में पहुंचा 59 पैराग्लाइडिंग पायलट

    राजधानी शिमला के साथ लगते जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 के तीसरे संस्करण का शनिवार को  जुन्गा में धमाकेदार आगाज हुआ। इससे जुन्गा की समूची घाटी रंगबिरंगी मानव परिदों से सराबोर हो गई। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने विधिवत किया तथा  झंडी दिखाकर पायलटों को अपने गंतव्यों के लिए रवाना किया।

    इस चार दिवसीय फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में सात देशों के 59 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग पायलट भाग ले रहे हैं। जिसमें चीन से एक, नेपाल से चार, मलेशिया से चार, स्पेन से एक, जर्मनी से एक पॉयलट भाग ले रहे हैं शेष भारत के दस राज्यों के पैराग्लाइडर पायलट शामिल हैं। 

    नेपाल से अमन थापा तीसरी बार पहूंचे जुन्गा

    इससे पहले हुए फ्लाइंग फेस्टिवल के विजेता  नेपाल के अमन थापा तीसरी बार फेस्टिवल  में भाग लेने पहुंचे हैं । अमन थापा पिछले एक हफ्ता से जुन्गा में पैरा ग्लाइडिंग का अभ्यास कर रहे है ताकि इस वर्ष भी इन्होंने फ्लाइंग फेस्टिवल में प्रथम आने का लक्ष्य रखा है। इनका कहना है कि दस वर्ष की आयु में उन्होंने पैराग्लाइडिंग शुरू कर दी थी और अब वह 25 वर्ष के हो गए हैं ।

    15 वर्षों के दौरान उन्होंने कांगड़ा की बीड़ बीलिंग, मिजोरम, केरल, धर्मशाला, नेपाल, बिलासपुर सहित अनेक स्थानों पर पैराग्लाइडिंग में भाग ले चुके है। अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग विजेता चैंपियन चीन के यांगचिन पहली बार  शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे है ।

     

    यह भी पढ़ें: Una News: बाइक की टक्कर से सड़क पर गिरा साइकिल सवार, दूसरी दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने कुचला, दोनों फरार

    यह भी पढ़ें: Chamba News: युवती के पीछे चंबा कॉलेज तक पहुंचा अमृतसर का युवक, शिकायत करने थाने के पास पहुंची तो चाकू से कर दिए वार