Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chamba News: युवती के पीछे चंबा कॉलेज तक पहुंचा अमृतसर का युवक, शिकायत करने थाने के पास पहुंची तो चाकू से कर दिए वार

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 25 Oct 2025 12:18 PM (IST)

    चंबा में एक कॉलेज छात्रा पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। अमृतसर का रहने वाला युवक छात्रा का पीछा करते हुए कॉलेज तक पहुंच गया था। जब छात्रा महिला थाने में शिकायत करने जा रही थी, तभी युवक ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन पर गंभीर चोट आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    चंबा कॉलेज की छात्रा पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, चंबा। हिमाचल प्रदेश के शांत माने जाने वाले जिला चंबा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चंबा शहर में शनिवार को एक कालेज छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। युवती हरदासपुरा मोहल्ले की रहने वाली है। पुलिस ने मामले में हमलावर युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार शहर के एक सैलून में काम करने वाला और पंजाब के अमृतसर का रहने वाला युवक शनिवार को छात्रा का पीछा करते हुए कॉलेज तक पहुंच गया और उसे तंग करने लगा। इससे परेशान होकर छात्रा ने महिला थाने की ओर रुख किया।

    महिला पुलिस थाने के पास कर दिया हमला

    बताया जा रहा है कि जब युवती बारगाह स्थित महिला थाने से कुछ ही दूरी पर थी, तभी उक्त युवक भी वहां पहुंच गया और उसने छात्रा पर चाकू से अचानक हमला कर दिया। 

    युवती की गर्दन पर आई गंभीर चोट

    इस हमले में युवती की गर्दन में गंभीर चोट आई है। घायल छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह आरोपित के चंगुल से छूट कर अपनी जान बचाई।

    युवती चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन, युवक गिरफ्तार

    फिलहाल, युवती को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर की टीम एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।


    यह भी पढ़ें: Himachal News: एक महीने से शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहा था टीचर, SDM मौके पर पहुंचे तो नजारा देख लिया कड़ा एक्शन 

    पुलिस ने दर्ज किए युवती के बयान

    पुलिस ने घायल युवती के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। उक्त मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में माइनस में पहुंचा तापमान, यहां रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन, अब कब से करवट बदलेगा मौसम?