Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Accident News: शिमला के देहा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, खाई में गिरी तेज रफ्तार कार; हादसे में दादा-पोती की मौत

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 10:42 PM (IST)

    शिमला के देहा में तेज रफ्तार कार खाई में जा गिरी। कार में एक परिवार के चार लोग सवार थे। हादसे में दादा व उनकी तीन साल की पोती की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह दुर्घटना गुरूवार दोपहर बाद मेहा-धांडी सड़क पर ग्राम पंचायत धार तरपुणु में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

    Hero Image
    शिमला के देहा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, ठियोग। जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सब तहसील देहा में एक कार एचपी 09बी-2224 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में एक परिवार के चार लोग सवार थे। हादसे में दादा व उनकी तीन साल की पोती की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह दुर्घटना गुरूवार दोपहर बाद मेहा-धांडी सड़क पर ग्राम पंचायत धार तरपुणु में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहत और बचाव कार्य शुरू

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र स्व. शमा राम गांव दशोरना चनैर तहसील ठियोग, 3 वर्षीय अदृति पुत्री अजय उम्र के रूप में हुई है। जबकि 35 वर्षीय अजय पुत्र ओम प्रकाश और 30 वर्षीय रीता पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना के जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को ठियोग के सिविल अस्पताल लाया गया।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस के इन अधिकारियों का राष्‍ट्रपति पद‍क के लिए चयन, IG सुमेधा द्विवेदी एक मात्र महिला भी इस लिस्‍ट में शामिल

    घायलों को आईजीएमसी किया रेफर

    घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद शिमला के आईजीएमसी भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में गम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के समय यह चारों लोग कार से छिटक कर बाहर जा गिरे थे। कार के सड़क से निचली तरफ गिरने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को इस दुर्घटना का पता ही नहीं चला। कार में सवार महिला ने दुर्घटना की जानकारी फोन के माध्यम से रिश्तेदारों तक पहुंचाई जिसके बाद ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

    यह भी पढ़ें: Himachal: 80 करोड़ देने के बावजूद भी PWD नहीं बना पा रहा स्कूलों की इमारत, विभाग की नहीं हो रही बहानेबाजी खत्म

    क्रैश बैरियर लगाने की मांग

    ग्रामीणों के अनुसार इस जगह पर पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोग दुर्घटना में काल का ग्रास बन चुके हैं। लोगों ने सरकार से इसे ब्लैक प्वाइंट घोषित कर इस जगह पर क्रैश बैरियर लगाने की मांग की है। ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दो घायलों को आईजीएमसी रैफर किया गया है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner