Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राजनीतिक दल नहीं बल्कि आतंकवादी...', सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल, शिकायत दर्ज

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 03:04 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) और कई मंत्रियों सहित कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। इस मामले में दो पुलिस स्टेशनों में अलग- अलग मामले दर्ज किए गए हैं। एक वेब पोर्टल किए गए पोस्ट में कांग्रेस को आतंकवादी मुस्लिम संगठन बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कांग्रेस, सीएम सुक्खू और हिमाचल के मंत्रियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर हुई आपत्तिजनक पोस्ट (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में शिमला शहर के दो थानों में दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं।

    थाना सदर में कांग्रेस नेता सुरेश कुमार ने शिकायत दी कि दिनेश नाम के व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उसने कांग्रेस को राजनीतिक दल नहीं बल्कि छिपा हुआ आतंकवादी मुस्लिम संगठन बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कर रही है जांच

    सुरेश ने आरोप लगाया कि इस प्रकार की टिप्पणियां कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के इरादे से की गई हैं। दिनेश ने जानबूझकर अलग-अलग पोस्ट में ऐसी ही टिप्पणियां दोहराईं।

    इससे न केवल पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची बल्कि समाज में दुश्मनी और घृणा को बढ़ावा मिला। पुलिस अब इंटरनेट मीडिया पर फैलाई गई टिप्पणियों के डिजिटल प्रमाणों की जांच कर रही है।

    वेब पोर्टल पर किए गए हैं आपत्तिजनक पोस्ट

    दूसरी ओर थाना छोटा शिमला में हिमाचल प्रदेश पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डाक के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत पहली जनवरी 2025 को खुफिया विभाग और पुलिस कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हुई थी।

    शिकायत के अनुसार एक वेब पोर्टल पर मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो अपलोड किए गए। इन पोस्ट को मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की छवि धूमिल करने की नीयत से बनाया बताया गया।

    प्रारंभिक जांच में सामने आई ये बात

    प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इन पोस्ट में मुख्यमंत्री और सरकार की नीतियों को लेकर भ्रामक और अपमानजनक सामग्री अपलोड की गई थी। एसपी शिमला संजीव गांधी ने मंगलवार को बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- कुल्लू में चार महीने पहले फंसे थे इंजीनियर, सुरक्षित टनल से निकालने पर सरकार ने 'माउंटेन मैन' को किया सम्मानित

    सीएम सुक्खू ने दी ये सौगात

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने सोमवार को पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि 280.39 करोड़ रुपये से जिला हमीरपुर के नादौन, जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां और जिला कुल्लू के मनाली व कुल्लू में वेलनेस सेंटर विकसित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 78.09 करोड़ रुपये से नगरोटा बगवां व पालमपुर शहर को संवारने की योजना है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के पर्यटकों के लिए खुशखबरी! 2415 करोड़ किए जाएंगे निवेश; CM सुक्खू बोले- देंगे वर्ल्ड क्लास की सुविधा

    comedy show banner
    comedy show banner