हिमाचल के पर्यटकों के लिए खुशखबरी! 2415 करोड़ किए जाएंगे निवेश; CM सुक्खू बोले- देंगे वर्ल्ड क्लास की सुविधा
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार 2415 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश से पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मंडी शिवधाम हमीरपुर के बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध नगरोटा बगवां और पालमपुर शहर के सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा हमीरपुर के नादौन कांगड़ा के नगरोटा बगवां और कुल्लू के मनाली और कुल्लू में वेलनेस सेंटर विकसित किए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, शिमला। देवभूमि हिमाचल में पर्यटन को पंख लगाने के लिए 2415 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
मंडी शिवधाम पर 150.27 करोड़ व हमीरपुर के बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध पर 51.70 करोड़ रुपये व्यय कर सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 78.09 करोड़ रुपये से नगरोटा बगवां व पालमपुर शहर को संवारने की योजना है।
पर्यटन हिमाचल की आर्थिकी का मुख्य स्तंभ
280.39 करोड़ रुपये से जिला हमीरपुर के नादौन, जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां और जिला कुल्लू के मनाली व कुल्लू में वेलनेस सेंटर विकसित किए जाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने सोमवार को पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कही।
यह भी पढ़ें- शिमला वालों अब नहीं होगी जाम की दिक्कत! 1600 करोड़ की लागत से जल्द बनकर तैयार होगा रोपवे
उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य स्तंभ है। राज्य सरकार विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने को प्राथमिकता दे रही है।
2415 करोड़ रुपये से पर्यटन को लगेंगे पंख
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में अधोसंरचना निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण पर आने वाले समय में 2415 करोड़ रुपये व्यय करेगी।
उन्होंने कहा कि पर्यटन और ऊर्जा क्षेत्र प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं और सरकार इन क्षेत्रों के विकास और अधिकतम लाभ अर्जित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। प्रदेश सरकार के प्रयासों से प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ी है, जो प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
बैठक में मौजूद रहे ये दिग्गज अधिकारी
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने पर्यटन क्षेत्र में सुधार के लिए विचार प्रस्तुत किए। बैठक में प्रधान सचिव पर्यटन देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, निदेशक पर्यटन विवेक भाटिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा और पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
दिल्ली में रखेंगे शहरों के विकास की योजनाएं: विक्रमादित्य सिंह
वहीं, दूसरी ओर शिमला के मिडिल बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए शहरी विकास एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के शहरों के विकास के लिए एक योजना तैयार की गई है।
इस योजना को वह केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखेंगे। शिमला के मिडिल बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह जल्द ही उनसे मुलाकात करेंगे। इस दौरान शहर में सीवरेज व गारबेज से संबंधित योजना पर चर्चा की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।