नाबालिग को शिमला घुमाने ले गया युवक, वापस लौटी तो रहने लगी गुमसुम और परेशान; सच्चाई सुनकर घरवालों के उड़े होश
हिमाचल (Himachal News) के शिमला (Shimla Crime) में घूमने के बहाने नाबालिग लड़की को होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल (Himachal Crime) की राजधानी शिमला (Shimla News) में घूमने के बहाने नाबालिग को होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित की मां की ओर से महिला थाना में शिकायत दी गई है।
घूमाने बहाने ले गया था होटल
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीड़िता की मां ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि नितिन (26) निवासी कंडाघाट जिला सोलन उनकी 14 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया और वहां उसकी सहमति के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
यह भी पढ़ें- 'जेल से रिहा करवा दूंगा...' हरियाणा में जेल में बंद पति को छुड़ाने का झांसा देकर किया रेप, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
इसके बाद उनकी बेटी गुमसुम और परेशान लग रही थी। जब उन्होंने उससे पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई। बेटी ने बताया कि नितिन ने उसे मीठी-मीठी बातों में फंसाया और घूमने-फिरने के बहाने होटल ले गया। होटल में उसने उसके साथ जबरदस्ती की।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस शिकायत के आधार पर न्यू-शिमला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 65 (1)बी और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी और आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया। शिमला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दुष्कर्म का आरोपित न्यायिक हिरासत में भेजा
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो चंबा जिले के चुराह क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित का चार अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेगा। न्यायालय की ओर से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जबकि इससे पूर्व आरोपित को दो दिन की पुलिस रिमांड मिला था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपित से मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर गहनता से पूछताछ की थी। इसके बाद दोबारा अदालत में पेश करने पर आरोपित को चार अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
अब पुलिस उसे चार अप्रैल को दोबारा अदालत में पेश करेगी। आरोपित पर नाबालिग को इंटरनेट मीडिया पर दोस्त बनाकर उसे अपने जाल में फंसाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने नाबालिग से इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती की। इसके बाद उसे बुलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके कई बार दुष्कर्म करता रहा। पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से उक्त मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।