Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जेल से रिहा करवा दूंगा...' हरियाणा में जेल में बंद पति को छुड़ाने का झांसा देकर किया रेप, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 12:16 PM (IST)

    हरियाणा (Haryana Crime) के फतेहाबाद जिले (Fatehabad Crime) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उसके पति को जेल से छुड़ाने के बदले में एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने महिला को पंजाब के झनीर के एक होटल में ले जाकर उसके साथ गलत संबंध बनाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जेल में बंद पति को छुड़ाने का झांसा देकर युवक ने महिला से किया दुष्कर्म। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सूत्र, रतिया (फतेहाबाद)। हरियाणा (Haryana Crime) के फतेहाबाद जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सदर थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव की महिला ने पुलिस को शिकायत देकर रतिया क्षेत्र के एक गांव के युवक पर जेल में बंद उसके पति को छुड़वाने की एवज में गलत संबंध बनाने और पंजाब क्षेत्र के झनीर के एक होटल में दुष्कर्म करने का संगीन आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने महिला पुलिस अधिकारी प्रियंका को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए जीरो एफआईआर कर संबंधित पंजाब क्षेत्र के थाने को आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है।

    एक्सीडेंट केस में जेल में बंद था पीड़िता का पति

    महिला ने पुलिस को शिकायत देते बताया कि उसका पति सितंबर 2023 में एक्सीडेंट केस में पंजाब क्षेत्र की जेल गए हुए थे। इसके बाद उसके पति के करीबी मित्र ने दिसंबर 2023 में उसके मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप कॉल करने लगा और कहने लगा कि वह उसके पति को जेल से रिहा करवा देगा।

    यह भी पढ़ें- दरिंदगी की हदें पार! स्कूल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर ने किया छात्रा से दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा

    इस संदर्भ में उसके साथ संबंध बना ले। महिला ने बताया कि उसकी युवक के साथ बातचीत होने लगी। आरोप है कि वह उसे पंजाब क्षेत्र के झनीर के एक होटल के कमरे में ले गया और उसके साथ संबंध बनाए।

    जेल से बाहर आया पति तो महिला को घर से निकाला

    महिला ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2024 में उसका पति जेल से बाहर आ गया था, इसके पश्चात उसने उक्त युवक से मिलना बंद कर दिया था। युवक उसका पति का दोस्त होने के कारण घर आने लगा और इस दौरान भी उसने संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा।

    महिला ने पुलिस को बताया कि गत 17 व 18 मार्च को उक्त युवक के भाई ने उसके पति के फोन पर सारी कॉल डिटेल भेज दी, जिसके पश्चात उसके पति उसके साथ मारपीट कर बाहर निकाल दिया।

    वहीं, महिला ने इस मामले में अब पुलिस में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने महिला के शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    यह भी पढ़ें- Pratapgarh News: शादी का झांसा देकर चार साल तक दुष्कर्म करने से आहत युवती ने खाया था जहर, तीन गिरफ्तार