Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pratapgarh News: शादी का झांसा देकर चार साल तक दुष्कर्म करने से आहत युवती ने खाया था जहर, तीन गिरफ्तार

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 12:59 AM (IST)

    प्रतापगढ़ में एक महिला कर्मी ने यौन शोषण और शादी के वादे से मुकरने के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी शहबाज समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महिला की मौत के बाद साक्ष्य मिटाने की कोशिश की थी और पुलिस को सूचना नहीं दी थी। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

    Hero Image
    महिला कर्मी की मौत का रविवार को पुलिस लाइन में राजफाश करते एसपी व पीछे खड़े पकड़े गए आरोपी: जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मी ने यौन शोषण व शादी के वादे से मुकरने से आहत होकर जहर खाकर जान दी थी। उससे शादी के नाम पर दुष्कर्म करने वाले सहकर्मी मुख्य आरोपी शहबाज के साथ ही अस्पताल में तैनात चिकित्सक समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    दुर्गागंज सिंगाही मोड़ रानीगंज के मां मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल के अंदर वहीं की महिला कर्मचारी की चार दिन पहले हुई मौत ने खलबली मचा दी थी। पुलिस प्रशासन से लेकर शासन तक यह मामला गूंज गया था। राजनीतिक दलों में भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आने लगी थी। 

    इधर, पुलिस की छह टीमें घटना का सच सामने लाने में लगीं थी। सर्विलांस समेत कई तकनीकी से पुलिस घटना की तह तक पहुंच गई। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही थी। महिला कर्मचारी के मोबाइल का विवरण निकालने पर अस्पताल के सहकर्मी शहबाज का कनेक्शन मिला। 

    • शहबाज अस्पताल से संबद्ध मेडिकल स्टोर का कर्मचारी था और अस्पताल सहायक के रूप में भी सेवा देता था। उसी ने महिला कर्मचारी को शादी का झांसा देकर विश्वास में लिया व चार साल में कई बार उसका यौन शोषण किया। 
    • घटना वाली रात भी महिला कर्मी ने शहबाज से कहा कि अगर वह शादी करने को राजी नहीं होगा तो वह जहर खाकर मर जाएगी। इस पर दोनों में कहासुनी हुई। अपने को ठगी गई महसूस करते हुए महिला कर्मी ने साथ लाए गए जहरीले पदार्थ को खा लिया। 
    • इसके बाद फंसने के डर से शहबाज, डाॅ. अमित पांडेय, दाई समेत कर्मी साक्ष्य मिटाने में लग गए। पुलिस को सूचना नहीं दी। शव को घर भिजवा दिया। युवती की मां ने भी अस्पताल कर्मियों को ही सीधा दोषी मानते हुए उन पर ही केस दर्ज कराया था।

    एसपी ने बताया कि इस प्रकरण में पकड़े गए आरोपियों में शहबाज पुत्र मुजीब रहमान कौलापुर नंद पट्टी व अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार यादव उर्फ मोनू हुसैनपुर रानीगंज के हैं। डॉ. अमित कुमार पांडेय पुत्र मधुसूदन प्रसाद खाई, करछना प्रयागराज का है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। अन्य की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Pratapgarh News: नर्सिंग होम में काम करने वाली युवती की मौत पर हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो हुआ पथराव