पेट में हुआ दर्द तो अस्पताल लेकर पहुंचे माता-पिता, नाबालिग पाई गई गर्भवती; बच्चे के जन्म के बाद तुरंत मौत
Himachal News हिमाचल प्रदेश में एक नाबालिग के पेट में अचानक दर्द हुआ जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता 7 माह की गर्भवती है। जिसके बाद पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन इस बीच पीड़िता की मौत हो गई। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर। Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के शिमला के अंतर्गत रामपुर थाना में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने पर मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म भी दिया और बाद में उसकी मृत्यु हो गई।
इस संदर्भ में पुलिस थाना रामपुर में मामला दर्ज करने की पुष्टि एसडीपीओ नरेश शर्मा ने की है। पुलिस के अनुसार नाबालिग को शिमला आइजीएमसी को रेफर किया गया और जहां उसकी मृत्यु हो गई है।
पिता की शिकायत के बाद मामला दर्ज
पुलिस ने पिता की शिकायत पर रामपुर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामपुर पुलिस थाने में मंगलवार को मामला दर्ज किया है।
पिता ने बताया कि उनकी तीन बेटियां है। इनमें से दो की शादी हो चुकी है। वहीं तीसरी बेटी जो अभी नाबालिग है। उनकी सबसे छोटी बेटी के पेट में दर्द हुआ तो उसे इलाज के लिए एमजीएमएससी खनेरी ले गए। अस्पताल में चिकित्सक ने उसका अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में शिक्षकों की मौज, 700 पदों पर निकली भर्तियां; पढ़ें पूरा ब्योरा
7 माह की गर्भवती पाई गई मृतका
अल्ट्रासाउंड होने पर पता चला कि उनकी बेटी सात महीने की गर्भवती है। उसके बाद जब डॉक्टर ने इसकी जानकारी दी तो वह परेशान हो गए और उन्होंने उनके परिवार ने अपनी बेटी से इस बारे में बहुत पूछताछ की, लेकिन बहुत पूछने के बाद भी उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
सात जनवरी को उनकी बहू और बेटे ने उसे दर्द होने पर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने बेटे को जन्म दिया। चिकित्सक ने उसे आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया था। डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पाेक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। नाबालिग की मौत हो गई है।
शिमला में डिजिटल दुष्कर्म का मामला
पिछले साल शिमला में नाबालिग के साथ डिजिटल दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पीड़िता शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। सात वर्षीय किशोरी के साथ इसी स्कूल के एक नाबालिग छात्र ने डिजिटल दुष्कर्म किया।
परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने महिला पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवाया।
पीड़ित बच्ची की मां द्वारा पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, उसकी बेटी ने उसके साथ हुए यौन अपराध की जानकारी दी । उसकी बेटी के साथ जिसने गलत हरकत की, वह उसी स्कूल में पढ़ने वाला 12 वर्षीय छात्र थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।