Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हिमाचल के इन चार मंदिरों के परिसरों का होगा कायाकल्प, CM सुक्खू ने बनाया मास्टर प्लान

    हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाबा बालकनाथ माता श्रीचिंतपूर्णी श्री नयनादेवी और ज्वालाजी मंदिर परिसरों के सुंदरीकरण करने का योजना किया। इन मंदिरों में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का भी व्यवस्था होगा। इनमें कम से कम एक सांस्कृतिक संध्या स्थानीय कलाकारों के लिए आरक्षित की जाएगी। इन कार्यक्रमों के कुल खर्च की 33 प्रतिशत राशि कलाकारों देने का प्रविधान होगा

    By Yadvinder Sharma Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 14 Jan 2025 11:41 AM (IST)
    Hero Image
    शिमला में भाषा एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फोटो- जागरण)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में बाबा बालकनाथ, माता श्रीचिंतपूर्णी, श्री नयनादेवी और ज्वालाजी मंदिर परिसरों के सुंदरीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इन मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं का सृजन किया जाएगा। इससे प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाषा एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलाकारों के लिए आरक्षित की जाएगी सांस्कृतिक संध्या

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष से सभी जिलों में जिलास्तरीय उत्सव आयोजित किए जाएंगे। इनमें कम से कम एक सांस्कृतिक संध्या स्थानीय कलाकारों के लिए आरक्षित की जाएगी।

    सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कुल खर्च की 33 प्रतिशत राशि स्थानीय कलाकारों को दिए जाने का प्रविधान किया जाएगा। उन्होंने कलाकारों का मानदेय निर्धारित करने तथा मानदेय का युक्तीकरण करने के निर्देश दिए।

    सरकार ने अधिसूचित किए हैं 107 मेले

    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 107 मेले अधिसूचित किए गए हैं। इनमें चार अंतरराष्ट्रीय स्तर, पांच राष्ट्रीय स्तर, 29 राज्य स्तर व जिलास्तर के 69 मेले शामिल हैं।

    प्रदेश सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 में अभी तक इन मेलों के आयोजन के लिए 1.10 करोड़ रुपये सहायता अनुदान राशि प्रदान की गई है। शिमला स्थित बैंटनी कैसल में डिजिटल संग्रहालय की स्थापना का कार्य इस वर्ष पूर्ण कर लिया जाएगा।

    बैठक में ये लोग रहे मौजूद

    उन्होंने अंतरराष्ट्रीय रौरिक स्मारक ट्रस्ट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और शिमला विंटर कार्निवाल के आयोजन को अधिसूचित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर,व पंकज ललित समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में 1.45 लाख परिवारों का राशन बंद, कहीं रडार पर आप भी तो नहीं; अगर कर रहे हैं ये गलती तो हो जाएं सावधान

    कुल्लू अग्निकांड के पीड़ितों को मिलेंगे 7 लाख रुपये

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मकान बनाने के लिए जिला कुल्लू के तांदी गांव में आपदा की तर्ज पर 18 प्रभावितों को सात-सात लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा आंशिक रूप से मकान जलने पर एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

    जबकि पड़ोसी या होम स्टे में रहने वाले लोगों को 5000 रुपये प्रति माह की दर से छह माह तक किराया देने और पुनः घर न बनने की स्थिति में आगामी छह माह के लिए 5000 रुपये प्रतिमाह किराया दिया जाएगा।

    रविवार को जिभी के वईंतर में जले मकान के प्रभावित को भी इसमें शामिल किया गया है। नव वर्ष एक जनवरी को तांदी गांव में आग लगने से 17 मकान जलकर राख के ढ़ेर में तब्दील हो गए। इसमें 33 परिवार बेघर हो गए।

    यह भी पढ़ें- कुल्लू अग्निकांड: 18 प्रभावितों को बड़ी राहत, CM सुक्खू ने मकान बनाने के लिए सात-सात लाख रुपये देने की घोषणा की