Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में 1.45 लाख परिवारों का राशन बंद, कहीं रडार पर आप भी तो नहीं; अगर कर रहे हैं ये गलती तो हो जाएं सावधान

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 10:13 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक न करवाने पर 1.45 लाख परिवारों का राशन बंद कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। अभी तक केवल 80 प्रतिशत लोगों ने ही ई-केवाईसी करवाई है। आगामी दो दिन में एक लाख और लोगों के राशन कार्ड बंद कर दिए जाएंगे।

    Hero Image
    हिमाचल में राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं करवाने वालों का राशन बंद।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने यानी ई-केवाईसी न करवाने पर 1.45 लाख परिवारों का सस्ता राशन बंद कर दिया है। आगामी दो दिन में एक लाख और लोगों के राशन कार्ड बंद कर दिए जाएंगे और राशन नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बंद किए जा रहे राशन कार्ड

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए राशन कार्ड बंद किए जा रहे हैं। ई-केवाईसी करवाने के लिए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के विभाग ने कई मौके दिए लेकिन प्रदेश में 19.60 लाख राशन कार्डधारकों के तहत करीब 74 लाख लोगों में से 80 प्रतिशत की ही ई-केवाईसी हो सकी है।

    यह भी पढ़ें- बंद स्कूलों के खाली बिल्डिंग्स भरेंगे सरकार का खजाना, पंचायतों व विभागों को सौंपे जाएंगे; क्यों लिया गया ये फैसला?

    खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ई-केवाईसी न करवाने वालों को तभी राशन देगा, जब वह ई-केवाईसी करवाते हैं। विभाग ने राशनकार्ड धारकों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की थी कि प्रदेश में जहां पर भी हैं, वहां पर नजदीक के डिपो में भी ई-केवाईसी करवाई जा सकती है।

    प्रदेश में बंद हो जाएंगे 2.45 राशनकार्ड

    ऐसे में प्रदेश में ई-केवाईसी न करवाने वाले 2.45 लाख राशनकार्ड धारकों का राशन बंद हो जाएगा। वर्तमान में सस्ते राशन के तहत आटा, चावल, तीन दालें और चीनी दी जा रही है।

    माना जा रहा है कि बहुत से लोगों की मृत्यु होने के बाद भी उनके नाम को राशन कार्ड से नहीं हटाया गया है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम, निदेशक ने इसकी पुष्टि की है।

    बनीखेत में लोगों को नहीं मिला सस्ता राशन

    वहीं, हिमाचल के चंबा जिले के सहकारी डिपो बनीखेत में जनवरी की 13 तारीख बीत जाने के बाद भी सस्ते राशन की सप्लाई नहीं पहुंच पाने के कारण लोगों को डिपो से सस्ता राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग के बनीखेत स्थित गोदाम से राशन की सप्लाई न उपलब्ध होने के कारण डिपो पर ताले लटके रहते हैं और राशन लेने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं को खाली हाथ निराश होकर घरों को लौटना पड़ रहा है।

    बाजार से राशन खरीदने को मजबूर हैं लोग

    डिपो से राशन उपलब्ध न होने के कारण लोगों को बाजार से महंगे दामों पर राशन खरीद कर गुजारा करना पड़ रहा है। सहकारी डिपो के माध्यम से सरकार द्वारा लोगों को आटा, चावल व तीन तरह की दालों सहित नमक, चीनी व सरसों का तेल इत्यादि अनुदान पर उपलब्ध करवाया जाता है।

    मगर बीते दो माह से डिपो पर जहां दालें व तेल ही उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे। डिपो पर राशन की सप्लाई न पहुंचने से लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि बाजारों में राशन के दाम आसमान छू रहे हैं और डिपो पर सस्ता राशन उपलब्ध न होने के कारण लोगों को महंगे दामों पर बाजार से राशन खरीदना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब से कुल्लू आए 2 युवक और एक युवती, होटल में बुक किया कमरा; अगले दिन लाश मिलने से मच गया हड़कंप