Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब से कुल्लू आए 2 युवक और एक युवती, होटल में बुक किया कमरा; अगले दिन लाश मिलने से मच गया हड़कंप

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 03:18 PM (IST)

    हिमाचल के कसोल की मणिकर्ण घाटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार देर रात पंजाब के दो युवक एक युवती की हत्या कर फरार हो गए। युवती की उम्र करीब 23 वर्ष है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों होटल के कमरा नंबर 904 में रुके थे। आरोपितों की तलाश के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की गई है।

    Hero Image
    हिमाचल में युवती की हत्या कर पंजाब के दो आरोपित युवक फरार। प्रतिकात्मक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के कसोल में शनिवार देर रात पंजाब के दो युवक साथ आई युवती की हत्या के बाद फरार हो गए। युवती की उम्र करीब 23 वर्ष है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। तीनों होटल के कमरा नंबर 904 में रुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में आकाशदीप सिंह के नाम पर हुई थी बुकिंग

    होटल के रजिस्टर के अनुसार बुकिंग आकाशदीप सिंह पुत्र बलजिंद्र सिंह निवासी पट्टी सैलबड़ा भाई बैहलो रोड भगता जिला बठिंडा, पंजाब के नाम थी, जबकि उसका एक दोस्त व युवती भी साथ थे।

    पुलिस को दी शिकायत में शेतू निवासी जिला कांगड़ा ने बताया कि होटल में ड्यूटी के दौरान शनिवार रात करीब 12 बजे कर्मचारियों रोहित व आकाश के साथ होटल रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहे थे। उस समय दो व्यक्ति एक युवती को कंधे पर उठाकर सीढ़ियों से उतरकर मुख्य द्वार तक लाए।

    यह भी पढ़ें- समोसा लेने गई थी 14 वर्षीय नाबालिग, सुनसान जगह ले जाकर अशरफ ने किया दुष्कर्म; पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस भी हैरान

    युवती को होटल में छोड़कर फरार हो गए आरोपी

    जब दोनों से युवती के बारे में पूछा तो कहने लगे कि इसने ज्यादा शराब पी ली है और बाथरूम में गिर गई है। अस्पताल कहां है? इसे लेकर जाना है। दोनों युवती को होटल में छोड़कर स्कार्पिओ (पीबी 04-7006) में बैठकर भाग गए।

    इसके बाद होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवती को अस्पताल ले गई, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित करार दिया। पुलिस ने आकाशदीप सिंह व उसके साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। लड़की कहां की है, इसका पुलिस पता लगा रही है।

    आरोपितों की छानबीन शुरू

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चंदेल ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपितों की तलाश के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की गई है। पुलिस ने होटल स्टाफ के दोनों लड़कों के बयान भी दर्ज किए हैं।

    रविवार को गाड़ी मणिकर्ण में बरामद कर ली है, जबकि आरोपितों का सुराग नहीं लगा है। पार्वती वैली एक सप्ताह के भीतर दो हत्याओं से लोग सकते में हैं। इससे पहले चार जनवरी को रशोल में होमस्टे चलाने वाली एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी थी, जबकि पति घायल किया था।

    यह भी पढ़ें- 'दोस्ती करो नहीं तो तेजाब फेंकूंगा', पंजाब में महिला टीचर को युवक ने दी धमकी