Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल्लू अग्निकांड: 18 प्रभावितों को बड़ी राहत, CM सुक्खू ने मकान बनाने के लिए सात-सात लाख रुपये देने की घोषणा की

    कुल्लू के तांदी गांव में लगी भीषण आग से बेघर हुए लोगों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने मकान बनाने के लिए 18 प्रभावितों को 7-7 लाख रुपये देने की घोषणा की है। आंशिक रूप से मकान जलने पर एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इस हादसे में कुल 33 परिवार बेघर हो गए थे।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 13 Jan 2025 05:44 PM (IST)
    Hero Image
    कुल्लू अग्निकांड प्रभावितों से मिले सीएम सुक्खू, मकान बनाने के लिए दी बड़ी राहत। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, बंजार (कुल्लू)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मकान बनाने के लिए जिला कुल्लू के तांदी गांव में आपदा की तर्ज पर 18 प्रभावितों को सात-सात लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा आंशिक रूप से मकान जलने पर एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि पड़ोसी या होम स्टे में रहने वाले लोगों को 5000 रुपये प्रति माह की दर से छह माह तक किराया देने और पुनः घर न बनने की स्थिति में आगामी छह माह के लिए 5000 रुपये प्रतिमाह किराया दिया जाएगा।

    रविवार को जिभी के वईंतर में जले मकान के प्रभावित को भी इसमें शामिल किया गया है। नव वर्ष एक जनवरी को तांदी गांव में आग लगने से 17 मकान जलकर राख के ढ़ेर में तब्दील हो गए। इसमें 33 परिवार बेघर हो गए।

    सोमवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कुल्लू जिले की बंजार घाटी के गांव तांदी में आग लगने से प्रभावित घटनास्थल का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों से मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में युद्ध स्तर पर तेजी लाई जाए।

    पशुशाला जलने पर 50 हजार की राशि प्रदान की जाएगी

    इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि पशुशाला जलने पर 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

    इसके अलावा मुफ्त बिजली तथा पानी का कनेक्शन, घर बनाने के लिए नियमानुसार लकड़ी मुहैया करवाने और जिन घरों का सामान जल गया है, उन घरों के लिए आवश्यक सामान, बर्तन, कपड़े आदि देने की घोषणा भी की।

    सड़क बनाने के लिए 75 लाख रुपये, चार किलोमीटर सड़क की मरम्मत के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा भी दिए जाएंगे।

    सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने की संभावना की तलाश

    इक्को पर्यटन को विकसित करने व जंगल को बचाए रखने के लिए यहां पर 500 किलोवाट सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने की संभावना भी तलाशी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बंजार में अग्निशमन केंद्र खोलने की घोषणा भी की।

    उन्होंने कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने की संभावनाओं को तलाशने का आश्वासन भी दिया।

    इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड़, सुरेंद्र शौरी, पूर्व मंत्री खिमी राम शर्मा, एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां, जिला परिषद के अध्यक्ष पंकज परमार, उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक कुल्लू भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- पंजाब से कुल्लू आए 2 युवक और एक युवती, होटल में बुक किया कमरा; अगले दिन लाश मिलने से मच गया हड़कंप