Kinnaur Landslide: निगुलसरी में भारी भूस्खलन,पत्थर गिरने से गायब हुई 200 मीटर सड़क; सैकड़ों गाड़ियां फंसी
Massive landslide in Nigulsari प्रदेश में हो रही बरसात से अभी भी भूस्खलन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला किन्नौर के निगुलसरी में एक बार फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पूरी पहाड़ी दरक कर पुरानी सड़क पर पहुंचने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। भूस्खलन के कारण करीब 200 मीटर हिस्सा पूरी तरह से धंस चुका है।
भावानगर/ किन्नौर, संवाद सूत्र। Massive landslide in Nigulsari: प्रदेश में हो रही बरसात से अभी भी भूस्खलन (Landalide) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला किन्नौर (Kinnaur) के निगुलसरी (Nigulsari) में एक बार फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) 5 पर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पूरी पहाड़ी दरक कर पुरानी सड़क पर पहुंचने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। भूस्खलन के कारण करीब 200 मीटर हिस्सा पूरी तरह से धंस चुका है।
गाड़ियों का आवागमन रूका
इससे रिकांगपिओ से रामपुर, शिमला व शिमला से रिकांगपिओ की ओर छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। सड़क के दोनों ओर सेब और मटर से लदे ट्रक पिकअप सहित कई गाड़ियां फंस गई हैं। वहीं, भारी भूस्खलन को देखते हुए इस रूट के दो से तीन दिनों तक खुलने की संभावना है। हालांकि विभाग ने हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी है।
पहाड़ी से पत्थर गिरने से अवरूद्ध हुआ मार्ग
मार्ग के बंद होने की सूचना मिलते ही एनएच प्राधिकरण की ओर से मार्ग की बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। मार्ग को बहाल करने समय लग सकता है। एनएच कनिष्ठ अभियंता सतीश जोशी ने बताया कि पहाड़ी से पत्थर गिरने से मार्ग सुबह अवरुद्ध हो गया है, जिसे बहाल करने के लिए प्रयास जारी हैं।
निगुलसरी में दो दिनों से हो रहा भूस्खलन
निगुलसरी में लगातार दो दिनों से भूस्खलन हो रहा है इसके चलते एनएच 5 पर सात सितंबर को भी पांच घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा था जिसे एनएच प्राधिकरण की टीम ने मशीनरी लगाकर बहाल कर वाहनों की आवाजाही को शुरू कर दिया था। इस मार्ग के बंद होने से किन्नौर का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है। वहीं उपायुक्त किन्नौर वीरवार को मौके पर मौजूद थीं, उन्होंने बार-बार हो रहे भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए शाम 7 से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही को बंद करने के निर्देश जारी किए थे।
यह भी पढ़ें- Himachal News: मंडी के उपायुक्त ने IIT के निदेशक को लिखा पत्र, आपदा से प्रभावित गांवों की होगी जांच
सैंकड़ों गाड़ियां फंसी
प्रशासन ने 7 सितंबर को ही एक निर्देश जारी कर एनएच 5 पर आवाजाही को रोक दिया था। प्रशासन ने फिलहाल यहां पैदल चलने पर भी पूरी तरह से रोक लगाई है। ताकि जानमाल का नुकसान न हो। निगुलसरी के पास सड़क के दोनों ओर सैंकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं। प्रशासन ने मार्ग को खोलने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनरी लगाई है, लेकिन ऊपरी तरफ कच्ची पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। जिसकी वजह से मजदूरों और मशीनरी आपरेटरों को काम करने में परेशानी आ रही है।
वहीं स्थानीय विधायक एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य कर मार्ग को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मार्ग के अवरुद्ध होने से बागवानों को नगदी फसलें सड़कों में बर्बाद हो जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।