Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Accident: शिमला में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गाड़ी गिरने से मां-बेटी समेत 4 लोगों की मौत

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 08:37 AM (IST)

    हिमाचल (Himachal Accident) की राजधानी शिमला (Shimla Accident) में एक भयानक सड़क हादसे में एक महिला और उसकी बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार देर रात लालपानी पुल के पास हुआ जब एक वाहन खाई में गिर गया। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    पीटीआई, शिमला। हिमाचल (Himachal Accident) की राजधानी शिमला (Shimla Accident) में दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला के उपनगरीय क्षेत्र में आनंदपुर-मेहली मार्ग पर एक वाहन के खाई में गिर जाने से एक महिला और उसकी बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला के रहने वाले थे सभी मृतक

    यह हादसा मंगलवार देर रात लालपानी पुल के पास हुआ। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने उनके शव बरामद किए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

    पीड़ितों की पहचान जय सिंह नेगी (40), मुकुल(10), रूपा (45) और उनकी 14 वर्षीय बेटी प्रगति के रूप में हुई है। ये सभी शिमला के रहने वाले थे।

    यह भी पढ़ें- अमेठी में भीषण सड़क हादसा, क्रेन ने दो चचेरे भाइयों समेत तीन को कुचला, तीनों की मौत

    एचआरटीसी बस ने कुचली महिला, मौके पर मौत

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो कुल्लू जिले के ढालपुर चौक पर चडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई है। शव की पहचान गेहरी देवी पत्नी चेत राम निवासी खलोगी डाकघर मोहल जिला कुल्लू के रूप में हुई। यह घटना उस समय हुई जब एक बुजुर्ग महिला अपने भांजे गोपाल के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचार के लिए कुल्लू पहुंची थी।

    इस दौरान आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचार करने के बाद चिकित्सक ने उन्हें खाना खाने के लिए कहा। जब अपने भांजे के साथ खाना खाने के लिए ढाबे की तरफ जा रही थी तो उस समय सड़क को पार करते वक्त चडीगढ़ की तरह जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस ने महिला को कुचल दिया।

    हालांकि, महिला को हादसे के बाद उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू डा कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर शव को स्वजनों को सौंप दिया।

    यह भी पढ़ें- Agra Accident: आगरा-दिल्ली हाईवे पर ट्रक के रौंदने से पिता-पुत्र की मौत, दो मौतों से परिवार में मचा कोहराम