Agra Accident: आगरा-दिल्ली हाईवे पर ट्रक के रौंदने से पिता-पुत्र की मौत, दो मौतों से परिवार में मचा कोहराम
Agra Accident News हादसे में पिता और उनके बेटे की मौत हो गई। सोमवार सुबह एत्माद्दौला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबाग फ्लाई ओवर के पास एक ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। हादसे में सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी सेक्टर−12 के रहने वाले सूरजपाल और उनके 20 वर्षीय बेटे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Accident News: एत्माद्दौला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबाग फ्लाई ओवर के पास सोमवार सुबह 10:45 बजे ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। हादसे में सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी सेक्टर−12 के रहने वाले पिता सूरजपाल उनके 20 वर्ष के बेटे राहुल की मौके पर मृत्यु हो गई। दोनों बाइक पर आगरा से फिरोजाबाद की ओर जा रहे थे।
रामबाग फ्लाई ओवर से नीचे उतरते ही आइसीआइसीआइ बैंक के सामने पीछे से आते ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। लोगों के पीछा करने पर शाहदरा चुंगी के पास चालक और क्लीनर ट्रक को खड़ा करके भाग गए।
बाइक पर फिरोजाबाद की तरफ जा रहे थे
घटना सुबह 10:45 बजे की है। सिकंदरा आवास कॉलोनी सेक्टर 12 डी के रहने वाले 65 वर्षीय सूरजपाल सिंह अपने पुत्र राहुल के साथ बाइक पर फिरोजाबाद की ओर जा रहे थे। रामबाग फ्लाई ओवर से नीचे उतरते ही पीछे से आते तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक समेत दोनों को रौंद दिया। हादसे में सूरजपाल और उनके 20 वर्ष के पुत्र राहुल की मौके पर मृत्यु हो गई। राहगीराें की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। उसने सूरजपाल के पास मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की। स्वजन से संपर्क करके हादसे की जानकारी दी। सूरजपाल मूलरूप से गांव शरीफाबाद थाना सौंरिख कन्नौज के रहने वाले थे।
इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
ट्रॉला ने कार में मारी टक्कर, दो की मौत
आगरा के चित्राहाट क्षेत्र के शाहपुर ब्राह्मण में सोमवार दोपहर इटावा की ओर से आ रही कार और ट्रोला में आमने-सामने की टक्कर हो गई।दुर्घटना में कार सवार महिला समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।