Himachal Pradesh: रामपुर बुशहर के मुनिश में टला बड़ा हादसा, बस पलटने से चालक व परिचालक सहित 24 घायल
रामपुर बुशहर में एक बस पलट जाने से उसमें सवार करीब 24 लोग घायल हो गए। इस हादसे में घायल सभी यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है हालांकि सभी यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं ये घटना एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के चलते ये हादसा टल गया। घायलों को तकलेच अस्पताल में भर्ती कराया गया।

संवाद सूत्र, तकलेच। रामपुर बुशहर की मुनिश पंचायत में गुरुवार सुबह करीब आठ बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम के रामपुर डिपो की बस पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब 24 लोग घायल हुए हैं। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें उपचार के लिए तकलेच अस्पताल पहुंचा दिया है। यदि चालक ने सूझभूझ से काम नहीं लिया होता तो यह एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था।
बस का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
सूचना के मुताबिक, बस कुल 32 के करीब सवारियां बैठी थी, जिनमें से कोई तकलेच तो कोई रामपुर आना चाहता था। लेकिन चालक ने जब बस को स्टार्ट करना चाहा तो तकीनीकी खराबी के कारण स्टार्ट नहीं हुई तो बस को कुछ सवारी ने धक्का लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश की। इस पर भी कुछ मीटर की दूरी तक बस स्टार्ट नहीं हुई और चालक ने भांप लिया कि बस में ब्रेक नहीं लग रही है।
ऐसे में चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया, जिसके बाद सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला, बस में सवार 24 सवारियां घायल हो गई हैं और उन्हें निजी वाहनों की मदद से उपचार के लिए तकलेच अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने शुरू की घटना की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही तकलेच चौकी से पुलिस की मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू की और घायलों की सूची भी तैयार की। गौरतलब है कि कुछ दो दिन पूर्व भी नोग वेली में भी बस के खराब हुई जिसे भी सवारियों द्वारा धक्का मार कर स्टार्ट किया गया था। लोगों की भी परिवहन निगम के रामपुर डिपो से यही शिकायत रहती है कि ग्रामीण रूटों पर खटारा बसें भेजी जाती हैं जो या तो रास्ते मे ही खराब हो रही है या फिर एक खड़ी हो जाये तो दोबारा स्टार्ट नहीं हो पाती, जिस कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों से दो चार होना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।