Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh: रामपुर बुशहर के मुनिश में टला बड़ा हादसा, बस पलटने से चालक व परिचालक सहित 24 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 02:54 PM (IST)

    रामपुर बुशहर में एक बस पलट जाने से उसमें सवार करीब 24 लोग घायल हो गए। इस हादसे में घायल सभी यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है हालांकि सभी यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं ये घटना एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के चलते ये हादसा टल गया। घायलों को तकलेच अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    Hero Image
    रामपुर बुशहर के मुनिश में टला बड़ा हादसा, बस पलटने से चालक व परिचालक सहित 24 घायल।

    संवाद सूत्र, तकलेच। रामपुर बुशहर की मुनिश पंचायत में गुरुवार सुबह करीब आठ बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम के रामपुर डिपो की बस पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब 24 लोग घायल हुए हैं। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें उपचार के लिए तकलेच अस्पताल पहुंचा दिया है। यदि चालक ने सूझभूझ से काम नहीं लिया होता तो यह एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

    सूचना के मुताबिक, बस कुल 32 के करीब सवारियां बैठी थी, जिनमें से कोई तकलेच तो कोई रामपुर आना चाहता था। लेकिन चालक ने जब बस को स्टार्ट करना चाहा तो तकीनीकी खराबी के कारण स्टार्ट नहीं हुई तो बस को कुछ सवारी ने धक्का लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश की। इस पर भी कुछ मीटर की दूरी तक बस स्टार्ट नहीं हुई और चालक ने भांप लिया कि बस में ब्रेक नहीं लग रही है।

    ऐसे में चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया, जिसके बाद सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला, बस में सवार 24 सवारियां घायल हो गई हैं और उन्हें निजी वाहनों की मदद से उपचार के लिए तकलेच अस्पताल पहुंचाया।

    ये भी पढ़ें: Kullu News: 'हिमाचल पर फिर मेहरबान हुई केंद्र सरकार', अमित सूद बोले- आपदा से उभरने के लिए अब तक करोड़ों रुपये दे चुकी BJP

    पुलिस ने शुरू की घटना की जांच

    हादसे की सूचना मिलते ही तकलेच चौकी से पुलिस की मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू की और घायलों की सूची भी तैयार की। गौरतलब है कि कुछ दो दिन पूर्व भी नोग वेली में भी बस के खराब हुई जिसे भी सवारियों द्वारा धक्का मार कर स्टार्ट किया गया था। लोगों की भी परिवहन निगम के रामपुर डिपो से यही शिकायत रहती है कि ग्रामीण रूटों पर खटारा बसें भेजी जाती हैं जो या तो रास्ते मे ही खराब हो रही है या फिर एक खड़ी हो जाये तो दोबारा स्टार्ट नहीं हो पाती, जिस कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों से दो चार होना पड़ता है।

    ये भी पढ़ें: Shimla News: शिमला के इन सात तहसीलों में अब एक भी केस नहीं बचा पेंडिंग, इंतकाल के सभी लंबित मामलों का किया गया निपटारा