Kullu News: 'हिमाचल पर फिर मेहरबान हुई केंद्र सरकार', अमित सूद बोले- आपदा से उभरने के लिए अब तक करोड़ों रुपये दे चुकी BJP
Kullu News केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल के लिए 633 करोड 73 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। इससे यह पता चलता है कि हिमाचल की जनता के प्रति केंद्र की भाजपा सरकार संवेदनशील है और विकास कार्यों में कोई ढील न हो। इसके लिए लगातार केंद्र सरकार के द्वारा करोड़ों रुपये की आर्थिक मदद हिमाचल प्रदेश को जारी की जा रही है।

जागरण संवाददाता, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश को संकट से बाहर निकालने के लिए एक बार फिर से केंद्र की भाजपा सरकार मेहरबान हुई है। केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल के लिए 633 करोड 73 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
इससे यह पता चलता है कि हिमाचल की जनता के प्रति केंद्र की भाजपा सरकार संवेदनशील है और विकास कार्यों में कोई ढील न हो। इसके लिए लगातार केंद्र सरकार के द्वारा करोड़ों रुपये की आर्थिक मदद हिमाचल प्रदेश को जारी की जा रही है।
करोड़ों रुपये की धनराशि दे चुकी है केंद्र सरकार
केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए हिमाचल प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी अमित सूद ने बताया कि इससे पहले भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल प्रदेश को दी जा चुकी है। लेकिन आज भी कांग्रेस के नेता हर मंच से यही बात कहते फिर रहे हैं कि केंद्र सरकार हिमाचल की कोई मदद नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू में आग का तांडव: सैंज घाटी पटैला गांव में तड़के लगी आग, चार मकान जलकर राख; लाखों का हुआ नुकसान
जबकि सच्चाई यह है कि समय-समय पर केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल सरकार को आर्थिक रूप से मदद जारी की गई और अब एक बार फिर से प्रदेश में विकास कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए 633 करोड 73 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है।
आपदा में कई इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए
प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी अमित सूद ने बताया कि जुलाई, अगस्त माह में प्रदेश में बाढ़ भूस्खलन के चलते कई इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए। ऐसे में केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा तुरंत राहत प्रदान करने के लिए करोड़ों रुपये की राशि जारी की गई और इसके लिए राज्य सरकार के ज्ञापन की भी प्रतीक्षा नहीं की गई। केंद्र सरकार के द्वारा एक केंद्रीय दल का भी गठन किया गया था। जो हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का जायजा लेकर वापस दिल्ली लौटा।
यह भी पढ़ें: Himachal Politics News: 'आपदा राहत राशि के नाम पर कुल्लू में हुआ घोटाला', भाजपा ने सुक्खू सरकार को लिया आड़े हाथ
अब केंद्र सरकार के द्वारा फिर से 633 करोड 73 लाख रुपये की मदद जारी की गई है। ताकि आपदा से प्रभावित लोगों की तुरंत मदद की जा सके। अमित सूद का कहना है कि अब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को भी इस पर ध्यान देना चाहिए और इतनी बड़ी मदद के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।