कुल्लू में आग का तांडव: सैंज घाटी पटैला गांव में तड़के लगी आग, चार मकान जलकर राख; लाखों का हुआ नुकसान
Fire Accident in Kullu कुल्लू के सैंज घाटी के पटैला गांव में सुबह सवेरे मकान में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ने तब तक चार मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान हुआ है।

संवाद सहयोगी, सैंज/ कुल्लू। Fire Accident in Kullu: कुल्लू के सैंज घाटी के पटैला गांव में सुबह सवेरे मकान में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ने तब तक चार मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान
इसके बाद लगातार आग बढ़ती गई। आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। ग्रामीण आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ रही है। इससे पूरा गांव को खतरा बना है। आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
सुबह सवेरे लकड़ी के मकान में लगी भीषण आग
जानकारी देते हुए ग्रामीण रमेश कुमार ने बताया कि बनोगी पंचायत के पटैला गांव में वीरवार सुबह करीब पांच बजे काष्ठकुणी शौली से बने लकड़ी के मकानों को भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग गांव में इकट्ठे हुए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन गांव में पानी की कमी के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
दो घंटे में आग की चपेट में चार मकान
आग ने दो घंटे में करीब चार मकानों को अपनी चपेट में ले लिया जबकि देवता पझारी के मंदिर को बचाने का लोग प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल के पास देवता पझारी का मंदिर भी है। जो आग की चपेट में आ सकता है। इसके लिए ग्रामीण इस मंदिर को बचाने में जुटे हैं। मंदिर के अंदर से पझारी देवता का रथ निकाल लिया है जबकि अन्य सामान को निकालने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें- कुदरत की खूबसूरती निहारने कुल्लू आते हैं सैकड़ों पर्यटक, जाणा वाटरफॉल करता मंत्रमुग्ध; पढ़ें क्यों है विश्व विख्यात
मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास कर रहे लोग
अभी तक गांव में दमकल विभाग की टीम भी नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में ग्रामीण मिट्टी डालकर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने से चमन, देवेंद्र, चुनी लाल, वीर सिंह, बिहारी लाल, यशपाल तथा पूर्ण चंद का एक महीने पहले तैयार किया नया मकान जल गया। आग ने तीन मकान व एक पडाछा अपनी चपेट में ले लिए। करीब पौने नौ बजे अग्निशमन विभाग की छोटी गाड़ियां पहुंच और आग को काफी हद तक काबू में कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।