Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब-दूध महंगे तो बिजली होगी सस्ती, हिमाचल में आज से होने जा रहे ये बदलाव; नियमित होंगे 5 हजार कर्मचारी

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:51 AM (IST)

    1 अप्रैल 2025 (1 April New Rules) से हिमाचल प्रदेश (Himachal News) में कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी अब बायोमीट्रिक ऐप से होगी। दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 25 रुपये बढ़कर 425 रुपये हो जाएगी। गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले परिवारों का चयन करने के लिए सर्वेक्षण होगा। बिजली की दरों में कटौती की गई है। दूध की दरों में वृद्धि होगी।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में आज से कई बदलाव होंगे।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। आज यानी एक अप्रैल 2025 (1 April New Rules) से नया वित्त वर्ष 2025 लागू (New Financial Year) हो रहा है। ऐसे में कई सेक्टर में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। नए वित्त वर्ष लागू होने से हिमाचल प्रदेश (Himachal News) में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आज से हिमाचल प्रदेश में क्या-क्या बदलाव होने जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से होंगे ये बदलाव

    बायोमीट्रिक ऐप से लगेगी हाजिरी

    सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी अब बायोमीट्रिक ऐप से लगेगी। पहले बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी लगती थी। शिक्षा विभाग में ऐप की सुविधा शुरू की गई है।

    दिहाड़ीदारों की बढ़ेगी दिहाड़ी

    दिहाड़ीदारों को अब 425 रुपये दिहाड़ी मिलेगी। अभी तक वे 400 रुपये दिहाड़ी ले रहे थे। इसमें 25 रुपये की वृद्धि की गई है। मनरेगा कामगार को 300 रुपये में 20 रुपये की वृद्धि होने से 320 रुपये प्रतिदिन प्राप्त होंगे।

    बीपीएल चयन के लिए सर्वेक्षण

    गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले परिवारों का चयन करने के लिए सर्वेक्षण होगा। वर्तमान में प्रदेश में 2.65 लाख बीपीएल परिवार हैं। केंद्र ने बीपीएल परिवारों के कोटे में वृद्धि की है। अब यह 2.82 लाख होगी।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री, पुरुषों को देना होगा 7% अधिक किराया; पेट्रोल-डीजल के रेट भी बढ़े

    लोगों को मिलेगी सस्ती बिजली

    बिजली की नई दरें प्रदेश सरकार ने जारी कर दी हैं। बिजली की दर पहले के मुकाबले घरेलू में 15 पैसे प्रति यूनिट कम वसूली जाएगी। व्यावसायिक दर में 12 पैसे की कटौती की गई है। उद्योगों की बिजली दरों में 20 पैसे की कटौती की गई है।

    दूध की दरों में होगी वृद्धि

    दूध की दरों में वृद्धि होगी। गाय का दूध 45 रुपये मूल्य से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर खरीद होगा। भैंस के दूध का मूल्य 55 से बढ़कर 61 रुपये होगा।

    फास्टैग से होगी टोल की वसूली

    टोल बैरियरों पर प्रवेश शुल्क चुकाने के लिए वाहन चालकों को रसीद कटवाने के लिए बाहर नहीं निकलना पड़ेगा। टोल टैक्स का भुगतान फास्टैग से संभव होगा। औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कदम बढ़ाया है।

    पांच हजार अनुबंध कर्मी नियमित होंगे

    अनुबंध पर सेवाएं प्रदान कर रहे पांच हजार कर्मचारी नियमित होंगे। सभी पिछले दो साल से सरकारी, अर्ध-सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों में सेवारत हैं।

    कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ता

    कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ते की तीन प्रतिशत की किस्त की अदायगी होगी। 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को डीए का पूरा भुगतान सुनिश्चित होगा। बजट घोषणा के तहत भुगतान 15 मई से होगा।

    शराब की दरों में होगी वृद्धि

    प्रदेश में बिकने वाली शराब की दरों में वृद्धि होगी। इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा शराब के ठेकों की नीलामी का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस बार नीलामी अधिक मूल्य पर होन से शराब अधिक मूल्य पर मिलेगी।

    ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सत्र शुरू

    ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। स्कूलों में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होगी। दो दिन पहले ग्रीष्मकालीन स्कूलों में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। इस बार चार छुट़्टी नहीं मिल रहीं।

    निवेशक देंगे पर्यावरण सेस

    लीज पर जमीन लेकर व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वालों पर निवेशकों को दो प्रतिशत पर्यावरण सेस चुकाना पड़ेगा। इसके तहत जल विद्युत परियोजनाओं के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयां दायरे में आएंगी।

    मक्की और गेहूं का अधिक मूल्य

    प्राकृतिक खेती के तहत उत्पन्न मक्की व गेहूं के मूल्य में वृद्धि की गई है। मक्की की 30 रुपये प्रति किलो से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति किलो खरीद होगी। इसी तरह से गेहूं की खरीद 50 से बढ़कर 60 रुपये होगी।

    यह भी पढ़ें- 1 April New Rules: आज से क्या हुआ सस्ता और महंगा, किन नियमों में हुआ बदलाव