Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Day 2024: हिमाचल दिवस पर जयराम ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, केंद्र सरकार की गिनवाईं उपलब्धियां

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 11:36 AM (IST)

    Himachal Day 2024 नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। साथ ही जयराम ने केंद्र सरकार की गारंटियों के बारे में भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में लक्ष्य 2047 रखा है। पीएम मोदी का लक्ष्य विकसित भारत है उन्होंने कहा कि देश भर को ध्यान रखते हुए संकल्प पत्र बना है 15 लाख सुझाव पत्र पार्टी को मिले थे।

    Hero Image
    हिमाचल दिवस पर जयराम ने दी प्रदेशवासियों को बधाई (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Himachal Day 2024: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में हिमाचल दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई दी। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में लक्ष्य 2047 रखा है।

    पीएम मोदी का लक्ष्य विकसित भारत है, उन्होंने कहा कि देश भर को ध्यान रखते हुए संकल्प पत्र बना है 15 लाख सुझाव पत्र पार्टी को मिले थे। एक दशक मोदी ने अपने कार्यकाल के पूरा किया है और अब अगले दशक की तरफ बढ़ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोना: जयराम ठाकुर

    देश को जो मोदी पर भरोसा है प्रधानमंत्री ने उसे टूटने नहीं दिया है, इसलिए यह बात कहीं जाती है कि मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोना है । 2019 के चुनावों में जो संकल्प पत्र आया था उसमें अधिंकाश कार्यों को पूरा किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि धारा 370 को हटाया गया है राम मंदिर का निर्माण हुआ है इसके अलावा 80 करोड़ो गरीबों को राशन दिया जा रहा है ।

    भाजपा संकल्‍प पत्र में ये खास

    भाजपा संकल्प पत्र में 70 साल के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ से अधिक घर बनाने का लक्ष्य रखा है।

    यह भी पढ़ें: Jairam Thakur: जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह को लेकर कही बड़ी बात, बोले- 'जिन्होंने रुलाया उन्हीं के नाम...'

    उज्वला योजना के तहत अब इसका विकास शहरी क्षेत्र में भी किया जाएगा। सूर्य उदय योजना के तहत इसमें भी आगे बढ़ाया जाएगा, मुद्रा योजना के तहत दिव्यगो को भी घर का लाभा मिलेगा

    केंद्र सरकार पर नहीं है किसी घोटाले का आरोप: नेता प्रतिपक्ष

    स्वयं सहायता समहू को ओर बेहतर किया जाएगा प्रधानमंत्री का इस तरफ विशेष ध्यान है। एक करोड़ लखपति दीदी बनाई जा चुकी है। अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनानाने का लक्ष्य रखा है ड्रोन दीदी बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है। प्रकृतिक खेती को भी बढ़ाया जाएगा इसमें भी आगे चलकर कार्य किया जाएगा। भ्रष्टाचार मुक्त देश की तरफ आगे बढ़ना हमारा लक्ष्य है 10 वर्षों से भारत में किसी प्रकार का कोई घोटाले का आरोप केंद्र सरकार पर नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut: 'घमंड में चूर CM सुक्खू, नहीं संभाली जा रही अपनी सरकार', कंगना रनौत ने सीएम और कांग्रेस पर साधा निशाना

    एक देश एक चुनाव को लेकर भी संकल्प पत्र में ध्यान रखा गया है। यूसीसी को लागू करना हमारा संकल्प है। अब भरता को दुनिया की 5 वीं अर्थव्यवस्था बनी है आने वाले 5 वर्षों में भारत दुनिया की 3 मजबूत अर्थव्यवस्था बने। देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है।