Shimla News: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दिल्ली के Trade Fair का किया दौरा, हिमाचल में निवेश का दिया न्योता
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का दौरा किया। उन्होंने हिमाचल मंडप प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विकास नवोन्मेषी प्रयास पहल और समृद्ध कला एवं संस्कृति को देश के सामने प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री के ओएसडी केएस बांशटू भी उपस्थित रहे।

राज्य ब्यूरो, शिमला। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गुरुवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न स्टालों से फीडबैक लिया। उन्होंने हिमाचल मंडप प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विकास, नवोन्मेषी प्रयास, पहल और समृद्ध कला एवं संस्कृति को देश के सामने प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
प्रदर्शनियों का अवलोकन कर हस्तशिल्पियों से किया संवाद
उद्योग मंत्री ने ओडिशा, असम, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व अन्य राज्यों की लगाई प्रदर्शनियों का अवलोकन कर हस्तशिल्पियों से संवाद किया। उन्होंने विभिन्न उद्यमियों से हिमाचल में पर्यटन, उद्योग और अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर मंत्री को बताया गया कि हिमाचल मंडप में अभी तक लगभग 80 हजार आगंतुक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal Promotion: हिमाचल में रातोंरात चमकी अफसरों की किस्मत, सीएम सुक्खू ने प्रमोशन देकर बनाया SDM
इस अवसर पर यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी केएस बांशटू भी उपस्थित रहे। इससे पहले आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती, निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति, अतिरिक्त निदेशक उद्योग सुरेंद्र माल्टू व तिलक राज शर्मा, संयुक्त निदेशक ज्ञान सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्योग मंत्री को ट्रेड फेयर की विस्तृत जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।