Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Promotion: हिमाचल में रातोंरात चमकी अफसरों की किस्मत, सीएम सुक्खू ने प्रमोशन देकर बनाया SDM

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 06:30 AM (IST)

    Himachal Promotion हिमाचल के विभिन्न विभागों में सेवाएं प्रदान कर रहे चार अधिकारियों को पदोन्नति कर एचएएस अधिकारी बनाया है। राज्य कराधान एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अश्विनी कुमार को पदोन्नति के बाद एसडीएम कोटखाई लगाया है वह एसडीएम जुब्बल राजीव कुमार को भार मुक्त करेंगे। जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी नरेंद्र सिंह को एसडीम करसोग लगाया है वह तहसीलदार करसोग को अतिरिक्त कार्यभार से भार मुक्त करेंगे।

    Hero Image
    Himachal Promotion: हिमाचल में रातोंरात चमकी अफसरों की किस्मत, सीएम सुक्खू ने प्रमोशन देकर बनाया SDM

    राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में सेवाएं प्रदान कर रहे चार अधिकारियों को पदोन्नति कर एचएएस अधिकारी बनाया है और उन्हें एसडीएम सहित अन्य जिम्मेदारियां सौंप गई है। राज्य कराधान एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ललित कुमार को एसडीएम थुनाग लगाया है वह सहायक आयुक्त राजस्व कम तहसीलदार अमित कालथाईक को भार मुक्त करेंगे, सहित अन्य जिम्मेदारियां सौंप गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली ये जिम्मेदारियां

    राज्य कराधान एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अश्विनी कुमार को पदोन्नति के बाद एसडीएम कोटखाई लगाया है वह एसडीएम जुब्बल राजीव कुमार को भार मुक्त करेंगे। राज्य कराधान एवं आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त पदमा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोलन वह आरटीओ सोलन गोपालचंद को अतिरिक्त कार्यभार से भार मुक्त करेंगे।

    जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी नरेंद्र सिंह को एसडीम करसोग लगाया है वह तहसीलदार करसोग को अतिरिक्त कार्यभार से भार मुक्त करेंगे।

    जिला कोषागार अधिकारी सुरेंद्र कुमार कटोच को पदोन्नति के बाद संयुक्त आयुक्त मंडी लगाया है वह जिला पर्यटन अधिकारी मंडी मनोज कुमार को अतिरिक्त कार्यभार से भार मुक्त करेंगे

    यह भी पढ़ें- Reckong Peo स्थित मीरू के जंगल में धधक रही आग, 25 हेक्टेयर में जली वन संपदा; राख हुई जड़ी बूटियां

    comedy show banner
    comedy show banner