हिमाचल में सरकारी व निजी बसों में चलेंगे अभी 500 व 1000 के नोट
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों के परिचालक हो या फिर निजी बसों के, कोई भी यात्रियों से 500 व 1000 के नोट लेने से इंकार नहीं कर सकते है। यहां 24 नवंबर तक नोट चलते रहेंगे।
शिमला [जेएनएन] : हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों के परिचालक हो या फिर निजी बसों के, कोई भी यात्रियों से 500 व 1000 के नोट लेने से इंकार नहीं कर सकते है। ऐसे में हिमाचल में बसों में सफर करने वालों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है।
पढ़ें: हिमाचल में बैंक, डाकघर और एटीएम के बाहर लगी कतारें
हिमाचल में बसों में रोजाना सफर करने वाले 4.50 लाख लोगों के लिए राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने 24 नवंबर की मध्य रात्रि तक 500 व 1000 रुपये के नोटों को टिकट खरीदने, टिकट बुकिंग, अस्पतालों आदि में लेने के निर्देश दिए है। ऐसे में बसों में चाहे बुकिंग करवाने का मामला हो या फिर परिचालक से टिकट लेने का, निगम प्रबंधन की ओर ने दिशानिर्देश जारी किए गए है कि 500 व 1000 के नोट लिए जा सकते है। इससे पहले सोमवार मध्य रात को 500 व 1000 के नोटो को लेने की अवधि समाप्त हो रही थी। लोगो को खुले पैसे के मामले मे भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सरकार ने पहले ही अवधि को बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।
पढ़ें: हिमाचल के मंडी में 76 लाख की नकदी मामले में जांच शुरू
अब 10 दिनों तक बसों में सफर करने वाले लोगों को खुले पैसे के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। निगम प्रबंधन की ओर से सभी बुंकिग काउंटरो पर खुले पैसों की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त लंबी दूरी की प्रत्येक बस में लोगों को खुले पैसे को लेकर अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। विदेशों सहित अन्य राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए यह राहत की बात है।
पढ़ें: हिमाचल में बेबस नजर आए एटीएम
बदलवाने की मंशा से न लाएं बडे़ नोट
एचआरटीसी प्रबंधन ने बसों में सफर करने वाले लोगों से अपील की है कि वे जानबूझ कर बडे़ नोट केवल बदलवाने की मंशा से लेकर न आएं। टिकट की बिक्री से निगम को रोजाना दो करोड़ रुपये प्राप्त होते है। ऑनलाइन बुकिंग से आने वाली रकम इसके अतिरिक्त है।
बसों में सफर करने वाले लोग 500 व 1000 का नोट देकर टिकट ले सकते है। ये नोट परिवहन निगम की बसों में 24 नवंबर तक वैध माने जाएंगे। - जीएस बाली, परिवहन मत्री।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।